Bihar News में बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है।
Patna Police को मिली एक सूचना और…
राजधानी पटना में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। एक सूटकेस में बम होने की खबर ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि उनके पास इनपुट क्या है। लेकिन सड़क पर लावारिश सूटकेस को देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं।
Police ने इलाके को किया सील
सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि पटना के कोतवाली थाना इलाके में स्थित जमाल रोड और स्टेशन रोड कॉर्नर पर एक लावारिस सूटकेस रखा हुआ है। इस सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे एक सूटकेस लावारिश अवस्था में पाया गया। तत्काल पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और इलाके को सील कर दिया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह साफ हो पाएगा की सूटकेस में क्या है।