Bihar News में खबर पटना के दानापुर से जहां जीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर पर पत्नी की हत्या का आरोप है। पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Patna में महिला की मौत, Madhubani के हैं निवासी
राजधानी पटना के दानापुर में बुधवार की देर रात एक वारदात हुई। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में महिला के पति और उसके ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक महिला मधुबनी जिले की रहने वाली थी। जबकि आरोपी भी मधुबनी के ही रहने वाले हैं। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
पति व ससुर गिरफ्तार, सास-ननद फरार
दानापुर के शाहपुर थाना अंतर्गत आशापुर गांव के इंद्रपुरी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर जीविका प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव कुमार की पत्नी पूजा कुमारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पति गौरव कुमार एवं उसके पिता सदानंद झा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर की मां इंदिरा देवी और बहन की तलाश जारी है। मृतक के परिजनों ने पति सहित सास, ससुर और ननद पर शाहपुर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
वारदात के बाद से बच्चा लापता, अरवल में पोस्टेड है आरोपी पति
मधुबनी के जयनगर निवासी गौरव कुमार (34 वर्ष ) जीविका में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर अरवल में पदस्थापित है। इनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को मधुबनी की ही पूजा कुमारी (27 वर्ष) से हुई थी। पूजा कुमारी को एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। घटना के बाद से बच्चा लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतिका पूजा कुमारी के भाई अशोक कुमार झा ने बताया कि शादी के बाद से ही पूजा कुमारी के ससुराल वालों द्वारा उनसे दहेज के लिए बार-बार मांग किया जाता था। नहीं देने पर पूजा कुमारी को प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि पूजा कुमारी के पति गौरव कुमार बिहार सरकार में जीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और उन्होंने पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में अपार्टमेंट फ्लैट लिया था। पिछले कुछ वर्षों से यह लोग यहीं रह रहे थे। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बुधवार की आधी रात को ससुराल वालों ने चौथी मंजिल से धक्का देकर पूजा कुमारी की हत्या कर दी गई है।
भाई ने दर्ज कराई एफआईआर, हो रही है जांच : पुलिस
शाहपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने बताया कि पूजा कुमारी के भाई के द्वारा दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें पूजा कुमारी के पति, सास, ससुर को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने पूजा कुमारी के पति और ससुर को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।