Bihar News : पुलिस की गाड़ी में लुटेरे, पुलिसकर्मियों ने लूटे एक लाख कैश, दारोगा और 2 सिपाही समेत 4 गिरफ्तार

रिपब्लिकन न्यूज़, पूर्णिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार पुलिस के दामन पर यह बदनुमा दाग है। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ लूट को अंजाम दिया। अब इस कांड में एक दारोगा समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस ने राहगीर को लूटा तो उसने शिकायत कर दी। फोटो- AI

Bihar Police : लूटकांड में शामिल दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बिहार पुलिस के जिन जाबांजों पर आम जनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही लूट कांड को अंजाम दे दिया। एक राहगीर से 1.10 लाख रुपए लूट लिए। फिर उसे धमकी दी कि अगर जुबान खोला तो अंजाम बुरा होगा। यह सब कुछ रात के अंधेरे में उस वक्त हुआ जब वह व्यक्ति सड़क से गुजर रहा था। अगले दिन उस व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायती दी।

जांच हुई तो पुलिस के दलाल के पास लूटा गया नगद बरामद हुआ। उस दलाल ने इस कांड में शामिल लुटेरे पुलिस कर्मियों के नाम का खुलासा किया। अब कांड में शामिल दरोगा और दो सिपाही समेत दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला पूर्णिया से सामने आया है।

Purnea Bihar News : पुलिस ने ही लूट लिया, थाने पर पहुंचा पीड़ित

पूर्णिया के कसबा थाना अंतर्गत मोहनी निवासी अभिनंदन यादव ने के. हाट थाना में बुधवार को एक आवेदन दिया था। आवेदन में आरोप था कि मंगलवार की रात 12 बजे के. हाट थाना क्षेत्र के चुन्नी उरांव चौक के समीप पुलिस वाहन में सवार पुलिस कर्मियों एवं अन्य सिविल ड्रेस में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ छिनतई की घटनाये को अंजाम दिया गया। उनसे 1 लाख 10 हजार रुपए जबरन लूटयू लिया गए। लूट के बाद पुलिसकर्मियों और पुलिस के साथ मौजूद एक दलाल ने अभिनंदन यादव को धमकियां दी। जब यह मामला पुलिस में महकमे में पहुंचा तो हड़कंप मच गया।

Purnia Bihar Crime : दलाल ने उगले लुटेरे पुलिसकर्मियों के नाम, सब पकड़े गए

अभिनंदन यादव की निशानदेही पर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर के. नगर थाना क्षेत्र के गरिया बिशनपुर निवासी अमन कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अमन कुमार उर्फ गोलू के पास से लूटे गए 1.10 लाख रुपए बरामद किए। अमन लूट कांड के समय पुलिस के साथ मौजूद था। अमन की निशानदेही पर इस घटना में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार और सिपाही योगेंद्र पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें

मां ने चार बच्चों को क्यों खिलाया जहर?

कार के अंदर कैसे कट गई गर्दन, हो गई मौत!

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on