Train Status : गर्मी छुट्टी के लिए दो स्पेशल ट्रेनें और मिलीं, पटना की एक और सहरसा की 4 ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव

by Rishiraj
0 comments

Train Status : गर्मी छुट्टी होने वाली है। ऐसे में हर दिशा की ट्रेनों में भारी भीड़ है। बुकिंग कराना संभव नहीं हो पा रहा। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें काम आ रही हैं। गर्मी की छुट्टी के लिए दो स्पेशल ट्रेनें और दी गई हैं। साथ ही, पटना की एक ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

indian railways train status railway news
ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए दो ट्रेनें दी गई हैं।

Bihar News : सहरसा-ललितग्राम और सहरसा-सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो और ट्रेनों की सुविधा दी है। सहरसा से ललितग्राम तथा सहरसा से सरायगढ़ के मध्य दिनांक 19 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक से किया जाएगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों का विवरण देख लें।

05514/05513 Train Status : सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल की समय सारिणी

ट्रेन 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19 मई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रुकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी। ट्रेन 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

05516/05515 Train Status : सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल की समय सारिणी

ट्रेन 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी।

Indian Railways Time Table : दो स्पेशल ट्रेनों के कारण चार ट्रेनों का समय बदला

    उपरोक्त दोनों स्पेशल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ललितग्राम एवं सहरसा स्टेशन की समय सारणी में बदलाव किया गया है। ट्रेन 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे की बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी। ट्रेन 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    Patna Junction Train Status : फास्ट पैसेंजर अब एक घंटे कम समय में पहुंचाएगी

    यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही ट्रेन 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से संशोधित ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार परिचालित की जाएगी। ट्रेन 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल पटना से संशोधित समयानुसार 20.55 बजे खुलकर 21.00 बजे राजेन्द्रनगर, 21.11 बजे पटना सिटी, 21.24 बजे फतुहा, 21.34 बजे खुसरुपुर, 21.50 बजे बख्तियारपुर, 22.05 बजे हरनौत, 22.24 बजे बिहार शरीफ, 22.33 बजे पावापुरी रोड, 22.42 बजे नालन्दा रुकते हुए 23.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह स्पेशल पटना 20.55 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार 23.00 बजे अर्थात 55 मिनट पहले ही राजगीर पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को इस स्पेशल से पटना से राजगीर की यात्रा के दौरान लगभग एक घंटे की बचत होगी।

    You may also like

    Leave a Comment

    Editors' Picks

    Latest Posts

    © All Rights Reserved.

    Follow us on