Bihar News : दिल है कि मानता नहीं! अगर मन में ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसा लग रहा है और इसके लिए डेटिंग एप का सहारा ले रहे हैं तो ऐसा करने वाले किसी को जानते हैं तो होशियार करने वाली यह खबर पढ़नी चाहिए। दुनियादारी कहां पहुंच गई, यह समझने के लिए भी।
Bihar Police : डेटिंग एप के फेर से बचने के लिए पढ़ें बिहार की यह खबर
मोबाइल पर अनजाने नंबर का वीडियो कॉल (Video Call) उठाना तो खतरे से खाली नहीं ही था, अब एक दूसरे तरीके का ट्रेंड सामने आया है। एप पर बुकिंग कर रंगीन हसरते लेकर होटल पहुंचे एक शख्स को 8.21 लाख रुपए की चपत लगी। जांच शुरू हुई तो पूरा खेल खुला। मामला (Bihar News) बिहार के वैशाली जिले का है, जहां एक शख्स ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) के जरिए 8.21 लाख रुपए ठगे जाने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बिहार पुलिस (Bihar Police) ने जांच शुरू की तो कहानी दूसरी निकली। यह कहानी एक हसरत से शुरू होकर एक मोबाइल एप तक गई और फिर एक होटल तक, जहां से पूरी दाल काली हो गई।
Bihar News : प्रशिक्षण की बात कही, लेकिन वह शख्स होटल में था
हुआ इस तरह की साइबर थाना वैशाली में इसी साल जनवरी में एक केस दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने वाले ने पुलिस को बताया कि वह प्री-प्रमोशन ट्रेनिंग के सिलसिले में हाजीपुर से पटना आया हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान उसका मोबाइल साइलेंट था। इसी दौरान किसी ने उसके दो अलग-अलग खातों से कुल 8 लाख 21 हजार 481 रुपए की निकासी कर ली है। दो अलग-अलग खातों से पैसे की निकासी होना पुलिस के लिए चौंकाने वाला था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो बहुत लंबी चली। 28 जनवरी 2025 से जांच शुरू हुई और अब 13 मई को मामला पूरी तरह से सामने आया है। प्रशिक्षण की बात ही फर्जी निकली। वह प्रशिक्षण बता रहा था, लेकिन गया था एक होटल। समलैंगिकों के एक डेटिंग एप से उसने किसी से मिलने की योजना बनाई थी। उसी के लिए होटल पहुंचा और कपड़े उतारते ही फंस गया। एप मैनेज करने वालों ने उसके फोटो-वीडियोज़ बनाए और फिर तत्काल ही ब्लैकमेल कर यह रुपए वसूल लिए।
1 comment
[…] Bihar News : एप पर बुकिंग कर रंगीन हसरतें लेकर… […]