Bihar News : विपक्षी से मिलकर छापेमारी करने पहुंचे थानेदार, दीवार फांद घुसी पुलिस, DGP ने SHO को किया सस्पेंड, लाइन हाजिर

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : विपक्षी पार्टी को लेकर छापेमारी करना पुलिस की नियत को साफ कर रहा था। दरवाजा खुले होने पर भी पुलिस देर रात दीवार फांदकर घर में घुस गई। मामला जब डीजीपी के पास पहुंचा तो थानेदार नाप दिए गए।

Bihar Police : वर्दी की हनक दिखाने वाला थानेदार निलंबित

पुलिस की टीम देर रात एक घर में छापेमाने करने पहुंची। तब पुलिस विपक्षी के समर्थक को साथ लेकर छापेमारी कर रही थी। दरवाजा खुला होने के बावजूद थानेदार ने एक सिपाही को दीवार फांदने को कहा। सिपाही दीवार फांदकर अंदर पहुंचा। इसके बाद महिलाओं से गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस को डर था कि उनकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई है। लिहाजा सीसीटीवी के DVR को उखाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मामला जिले के पुलिस कप्तान के पास गया। फिर भी थानेदार बच गए। अब बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने वर्दी का हनक दिखाने वाले थानेदार को नाप दिया है। थानेदार को निलंबित करते हुए उसे लाइन क्लोज कर दिया गया है। भागलपुर के सुलतानगंज थाना अध्यक्ष पर हुए इस एक्शन ने पुलिसकर्मियों को साफ संदेश दिया है कि वर्दी की हनक दिखाई तो बच नहीं पाएंगे।

Bhagalpur News : देर रात थानेदार ने की छापेमारी, महिला से बदसलूकी

सुलतानगंज थाना कांड संख्या 210/ 21 के मामले में पीड़िता ने डीजीपी विनय कुमार के जनता दरबार में गुहार लगाई। पीड़िता ने डीजीपी से बताया कि सुलतानगंज थाना के थानेदार विवेक कुमार जायसवाल उनके घर रात के 12 बजे विपक्षी पार्टी के समर्थक के साथ पहुंचे थे। छापेमारी करने के दौरान विपक्षी पार्टी का समर्थक सुभाष पोद्दार थानेदार के साथ मौजूद था। उससे पैसे लेकर पुलिस वहां छापेमारी कर रही थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग महिला ने दरवाजा खोल दिया, लेकिन वर्दी के नशे में चूर थानेदार विवेक कुमार जायसवाल ने सिपाही को दीवार फांदकर अंदर जाने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार महिला से गाली गलौज करते रहे। जब महिला ने कहा कि मेरे पति कोई आतंकवादी नहीं है तो फिर 12 बजे रात में दीवार बांधकर छापेमारी क्यों की जा रही है। इस पर पुलिस ने महिला के साथ बेहद अमानवीय हरकत की। पुलिस को डर था कि यह सब कुछ वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। लिहाजा थानेदार विवेक कुमार जायसवाल ने डीवीआर की तलाश शुरू की। हालांकि DVR पुलिस के हाथ नहीं लग सका और थानेदार विवेक कुमार जायसवाल समेत तमाम पुलिस कर्मियों की करतूत का वीडियो सामने आ गया।

DGP Vinay Kumar : थानेदार विवेक जायसवाल की हनक पर डीजीपी का एक्शन

इस मामले की जानकारी भागलपुर के सीनियर एसपी को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने थानेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आशीर्वाद से थानेदार बेहद बुलंदी में था। उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि तुम्हारे केस का फाइनल रिपोर्ट मुझे ही बनाना है। इसी दौरान कांड के अनुसंधानकर्ता ने FIR की धारा से भी छेड़छाड़ की। डीजीपी विनय कुमार ने रात के अंधेरे में पुलिस के जबरन घर में घुसने, विपक्षी के साथ मिलकर छापेमारी करने, बुजुर्ग महिला से बदसलूकी करने समेत अन्य आरोपों को गंभीरता से लिया है। डीजीपी के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने सुलतानगंज थानेदार विवेक कुमार जायसवाल को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on