Weather Today : 17 और 18 मई को बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश और वज्रपात के गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में हीटवेव का कहर अभी रहेगा जारी रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल सबसे गर्म है रोहतास और गया।
Bihar News : बिहार का मौसम कहां-कैसे है और आगे कैसा रहेगा, पढ़ें यहां
मौसम का मिजाज एक बार फिर बिहार में बदल रहा है। प्रदेश के 24 जिलों में हीटवेव चल रहा है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। हीटवेव के लिए येलो अलर्ट और कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार हीटवेव प्रभावित जिलों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है। जबकि कुछ जिलों में पारा 42 से 44 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। बीते 24 घंटे में रोहतास का तापमान 43.6 और गया का 43.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक है।
Bihar Weather Today : आज और कल इन इलाकों में आंधी-बारिश और वज्रपात
17 और 18 मई को बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश और वज्रपात के गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिलों में आंधी और ठनका गिरने की चेतावनी है। इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर और जमुई में येलो अलर्ट है।
Heat Wave Alert Bihar : किसानों को भी सुझाव- फसल की कटाई में सावधानी बरतें
मौसम विभाग ने हीटवेव वाले क्षेत्रों में लोगों से अपील की है कि धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पिएं। वहीं, बारिश और आंधी वाले जिलों में बिजली की चपेट से बचने के लिए खुले स्थानों से दूर रहें। किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि वे फसल की कटाई और भंडारण में सावधानी बरतें।