Bihar News : भीषण गर्मी के दौरान आग की घटनाएं बिहार में खूब होती हैं, लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर शहर में अगलगी की वारदात शॉर्ट सर्किट के कारण सामने आयी है। मकान के ऊपरी तल्ले पर ऐसी आग लगी कि सिलेंडर फट गया। शादी के लिए रखी ज्वेलरी गल गई।
Fire in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में आग की लपटें देखकर दूर-दूर तक लोग डर गए
शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान के टॉप फ्लोर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की पूरे कमरे को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान एक घरेलू गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आग और तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में घर के सभी सामान जलकर राख हो गए। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की है।
Bihar News : शॉर्ट सर्किट के कारण आग, देखते-देखते कमरा हुआ राख
शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे अचानक लगी आग से किराएदार और उसके परिवार की जान बाल-बाल बची। बताया जाता है कि किरायेदार राहुल कुमार के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य कमरे में फंसा रहा। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी।bih
News Today in Hindi : अग्निशमन टीम के देरी से पहुंचने पर भड़के लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग और तेजी से फैलने लगी। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम के देरी से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ। इस दौरान में पांच अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगलगी में राहुल कुमार की बहन की शादी के लिए रखा नकद, ज्वेर, फर्निचर और कई कीमती कपड़े समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी।
इस संबंध में फायर ब्रिगेड टीम के कर्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। दो घंटे लगे इसको बुझा लिया गया है। किसी भी सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी बचाव कार्य के दौरान नहीं मिली है। शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी, मामले की जांच की जा रही है।