Bihar News : 3 हजार में क्या होगा, 40 हजार न लगेगा… केस निपटारे की डील, एसपी ने किया सस्पेंड

रिपब्लिकन न्यूज, समस्तीपुर

by Jyoti
1 comment

Bihar News : केस निपटारे के लिए पैसे का डील करने का ऑडियो वायरल हुआ। अनुसंधान में चार आरोपियों का नाम हटाने के लिए 40 हजार मांगे गए। एसपी ने रिश्वत मांगने वाले ASI को निलंबित कर दिया है।

Photo : AI

Bihar Police : केस से नाम हटाने के लिए मांगे 40 हजार, ASI सस्पेंड

केस से नाम हटाने के लिए पुलिसकर्मी ने पैसे की डील की थी। कांड के आरोपी ने 3 हजार देने की पेशकश की। अनुसंधानकर्ता ने कहा कि तीन हजार में नहीं होगा। चार आरोपियों का नाम है। 40 हजार रुपए तो लगेगें। फोन करने वाले ने पुलिसकर्मी के रिश्वतकांड का ऑडियो वायरल कर दिया। मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद समस्तीपुर के एसपी ने आरोपी सहायक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की यह गाज समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के डायल-112 वाहन पर तैनात एएसआई रामयश राय पर गिरी है।

Samastipur News : दलसिंहसराय थाने के एएसआई का ऑडियो वायरल

सोशल मीडिया पर केस निपटारे के एवज में पैसा मांगने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में फोन कॉल पर घूस मांगा जा रहा है। ये घूस कोई और नहीं एएसआई मांग रहा है। इस वायरल ऑडियो के आधार पर जांच के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय थाने के डायल-112 वाहन पर तैनात एएसआई रामयश राय को निलंबित कर दिया है।एएसआई रामयश राय का गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें ढ़ेपुरा गांव का एक युवक अपने माता-पिता और भाई को मिलाकर चार लोगों पर हुए मुकदमे में उनसे फोन कर भेंट करने की बात कही। साथ ही तीन हजार रुपये देने के लिए उसने कहा। इस पर रामयश राय ने कहा कि तुम नेताजी से भेंट नहीं किए थे।

Bihar Crime News : ऑडियो में क्या है, जानिए

नेताजी कहते हैं इसको भेज देते हैं…। इसके बाद नेताजी भी फोन पर आ जाते हैं। कहते हैं, “इसको भेज देते हैं… तीन हजार लेकर.” यह सुनते ही रामयश राय ने कहा, “हम स्वयं आ जाते हैं इसको अपने पास रखिएगा। चार अभियुक्त हैं तो तीन हजार में कैसे होगा, 40 हजार न होगा। आप इसको बैठा के रखिए हम आते हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में पुअनि का मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर निर्धारित किया गया है। इससे पहले एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को समस्तीपुर के लरझाघाट थाने में पदस्थापित एएसआई सुबोध कुमार को निलंबित किया था। उनका भी एक ऑडियो वायरल हुआ था।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on