Bihar News : केस डायरी के लिए दारोगा को चाहिए वाशिंग मशीन और 20 हजार कैश, निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा, हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, सीवान

by Jyoti
0 comments

Bihar News : केस से नाम निकालने और डायरी में मदद करने के लिए दारोगा को वाशिंग मशीन और कैश चाहिए था। निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ दबोच लिया है।

Bihar Police : सीवान में वाशिंग मशीन और कैश के साथ दारोगा को दबोचा

घूस में कैश की डिमांड तो आपने अक्सर सुनी और देखी होगी। लेकिन पुलिस डायरी में मदद करने के नाम पर रिश्वत के तौर पर एक दारोगा को चाहिए थी वाशिंग मशीन। इसके साथ ही दरोगा को 20 घर कैश भी चाहिए था। लिहाजा पीड़ित ने इस मामले की जानकारी निगरानी विभाग को दी। निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर दारोगा को वॉशिंग मशीन और कैश के साथ रंगेहाथ दबोच लिया है। सीवान में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Siwan News : केस डायरी के लिए मांगा रिश्वत, निगरानी ने किया गिरफ्तार

सीवान नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड से असाव थाना के सब इंस्पेक्टर को 20 हजार कैश और वाशिंग मशीन घूस लेते हुए निगरानी विभाग पटना के द्वारा पकड़ा गया है। टीम उसे अतिथि गृह में रखकर पूछताछ कर रही है। असाव थाने के एसआई मिथिलेश कुमार मांझी को रिश्वत में वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपए नगद के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता असाव थाने के ससराव निवासी चंदन कुमार यादव ने बताया कि मेरे पट्टीदार से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पट्टीदार द्वारा मुझे एवं परिवार के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। कांड अनुसंधानकर्ता मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा केश से मेरा नाम हटाने एवं डायरी में परिवार के लोगों को मदद करने के लिए वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपए की डिमांड की गई। उसने बताया कि हमेशा समान एवं पैसे के लिए मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा जब दबाव दिया जाने लगा तो उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत की।

Vigilance Raid Bihar : जमीनी विवाद के बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मुकदमा

वाशिंग मशीन एवं पैसे लेने के लिए मिथिलेश कुमार मांझी द्वारा अस्पताल रोड बुलाया गया। जहां से निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने एसआई मिथिलेश कुमार मांझी को वाशिंग मशीन एवं 20 हजार रुपए के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निगरानी की टीम उसे गिरफ्तार कर सीवान परिसदन लाई एवं कार्रवाई में जुट गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि निगरानी थाना कांड संख्या 27/2025, दिनांक 13 मई 2025 के अंतर्गत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई है। इसमें असाव थाना के सब इंस्पेक्टर मिथलेश मांझी को 20 हज़ार रुपये नगद तथा एक वॉशिंग मशीन रिश्वत के रूप में प्राप्त करते हुए रंगेहाथ नगर के हॉस्पिटल रोड में गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत सहसराव निवासी चंदन कुमार यादव से केस नंबर 140/2024 में मदद करने के नाम पर मांगी गई थी। यह मामला उनके पट्टीदारी में एक मारपीट के मामले में की गई थी। जिसमे चंदन अभियुक्त भी था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on