Bihar News में खबर बेगूसराय से जहां एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक युवक को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई है।
बेगूसराय में नए एसपी मनीष अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं तो दूसरी तरफ अपराधी भी बैक टू बैक वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक बार फिर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया है। वारदात को खोदावंदपु थाना क्षेत्र के नंदी वन टोला के समीप हुई है।
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रहलाद उर्फ प्रिंस कुमार की थी डेडबॉडी
बेगूसराय पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि नंदी वन टोला के समीप एक व्यक्ति की हत्या गोली मार कर दी गई दी है। इस सूचना के बाद मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन एवं खोदावंदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम प्रहलाद उर्फ प्रिंस कुमार है। वह खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर पश्चिमी निवासी नागेश्वर महतो का पुत्र है।
दोस्त ने फोन कर बुलाया, सुबह मिली लाश
परिजनों का आरोप है कि प्रहलाद के दोस्त गुड्डू कुमार ने सोमवार की रात 9 बजे उसे कॉल किया था। फोन कर उसे कहीं बुलाया था। इसके बाद प्रहलाद का कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। लिहाजा मंगलवार की सुबह परिजन उसे ढूंढने निकले थे। तभी उन्हें सूचना मिली की नंदी वन टोला के समीप एक लाश पड़ी हुई है। जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रहलाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
एसपी मनीष ने बनाई स्पेशल टीम, 4 जिंदा गोली व 2 खोखा बरामद
बेगूसराय एसपी मनीष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टाइम में खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अलावा जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया है। घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम से कराई जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्राइमरी तौर पर वारदात के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद हो सकता है। पुलिस ने बताया है कि मृतक प्रहलाद उर्फ प्रिंस कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रभात का शराब माफियाओं के साथ भी उठना-बैठना था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि शराब माफियाओं ने ही इस वारदात को अंजाम दिया हो। पुलिस ने घटनास्थल से 4 जिंदा गोली और 2 खोखा भी बरामद किया है।