Today Weather : क्या आज बारिश होगी और? बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा? पहाड़ों में सावधान!

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Today Weather : अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ उत्तराखंड-हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से खतरा है तो जरा सावधान रहें। बिहार में भी वाटर फॉल लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। बाढ़ के साथ जानिए क्या आज बारिश होगी और? बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा?

Weather Tomorrow : पानी का मौसम हुआ खतरनाक, बिहार में भी बचकर रहें

भारत के नक्शे में ऊपर दिखने वाले राज्यों, खासकर चीन और नेपाल से सटे पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप वीडियो के जरिए भी सामने आ रहा है। रूद्रप्रयाग और केदारनाथ की खबरें भी बार-बार डरावने तरीके से सामने आ रही हैं। इस बीच बिहार में मौसम का असामान्य प्रभाव लोग देख रहे हैं। झारखंड की बारिश से नदियों में उफान है तो कैमूर के बाद अब गया के वाटरफॉल में भी बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं। इन सभी के साथ राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश तो कहीं वज्रपात का दौर चल रहा है। क्या आज बारिश होगी और भी? बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा? जानिए…

You may also like

Leave a Comment