Bihar News : एक थानेदार के तबादले पर थाना परिसर में जश्न मनाया जा रहा था। सिंघा बजाकर जीत की हुंकार भरी जा रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
Bihar Police : थानेदार के तबादले पर थाना परिसर में मनाया जश्न, सिंघा बजाकर जताई खुशी
पुलिस की नौकरी में तबादला एक रूटीन माना जाता है। लेकिन अगर तबादले पर कोई जश्न मनाए तो सवाल उठना लाजमी है। जश्न मनाने वाला कोई पीड़ित हो सकता है। जिसे किसी पुलिसकर्मी ने कभी परेशान किया हो। या फिर जश्न मानने वाला शायद इसलिए खुशियां मना रहा हो क्योंकि उस पुलिसकर्मी की मौजूदगी से वह अपनी मनमर्जी नहीं कर पा रहा था। खैर मुद्दे पर आते हैं। बेतिया यानी पश्चिम चंपारण के एक थानेदार का तबादला हुआ। तबादले के बाद थाना परिसर में जश्न मनाया गया। थाना कंपाउंड के अंदर स्थित मंदिर के गेट पर सिंघा बजाकर तबादले की खुशी मनाई गई। मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Bettiah News : एसएचओ कंचन भास्कर को गालियां दी, हड़काया
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना परिसर में निवर्तमान थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के तबादले की खुशी में सिंघा बजाकर जश्न मनाना दो लोगों को भारी पड़ गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना 21 जून की बताई जा रही है। आरोप है कि ब्रह्मपुरा गांव निवासी महातम यादव और जेरूआरी टोला परेयगवा गांव के सुरेंद्र कुशवाहा ने थाना परिसर में स्थित भोले शंकर मंदिर के गेट पर सिंघा बाजा बजवाकर तबादले की खुशी में हर्ष मनाया और मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया। थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार की शिकायत के अनुसारज़ सिंघा बजने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मियों ने दोनों को ऐसा करने से मना किया। इसके बावजूद आरोपितों ने बाहर निकलकर पूर्व थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों को गाली-गलौज शुरू कर दी।
Bihar Crime News : एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर योगापट्टी थाना में महातम यादव और सुरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि थाना परिसर की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। थानेदार के तबादले पर खुशी मनाने वालों का मकसद साफ नहीं हो सका है। कोई कह रहा है कि थानेदार से परेशान लोगों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर सिंघा बजाया और खुशी मनाई। जबकि दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि थानेदार की मौजूदगी से परेशान लोग तबादले पर जश्न मना रहे थे।
1 comment
[…] […]