MP News : मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरा जाए और एक साथ 19 गाड़ियां रुक जाएं तो आप इसके क्या कहेंगे? यह बड़ी साजिश भी हो सकती है। वैसे, फिलहाल मिलावट का खेल मानते हुए इस पेट्रोल-डीजल पंप को सील कर दिया गया है।
CM Car Stuck : देश में किसी मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का पहला मामला
यह बेहद चौंकाने वाला मामला है। मुख्यमंत्री का काफिला निकला हो और उसकी एक या दो नहीं, बल्कि 19 गाड़ियां एक झटके में जहां की तहां रुक जाए। हां, यह सच है। देश में किसी मुख्यमंत्री या यहां तक कि किसी अन्य वीआईपी के काफिले के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ था, जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ चल रही गाड़ियों में हुआ।
मुख्यमंत्री के साथ चल रही गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरे होने के कारण यह गाड़ियां रुक गईं। सारी गाड़ियां इस तरह रुकने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में पेट्रोल-डीजल भरने वाले पंप को सील कर दिया गया। जांच की जा रही है कि यह मिलावट का ही खेल था या किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया।
MP News : इंदौर से आई थी गाड़ियां, रतलाम में डीजल भरवाने के बाद गाड़ियां बंद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में शामिल होने वाले थे और इसके लिए इंदौर से गाड़ियों का काफिला उनके आगे-पीछे था। गुरुवार की रात रतलाम में डीजल भरवाने के बाद कुछ ही दूर जाकर एक-एक कर 19 गाड़ियां बंद हो गईं। किसी साजिश की आशंका देख पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने हर तरफ से मुस्तैद होकर जांच शुरू की और फिर मैकेनिक को बुलाया गया। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिले होने के कारण यह परेशानी सामने आई। जांच के बाद रतलाम के पेट्रोल पम्प को सील कर दिया गया।
Two Wheeler Toll Tax : 25 करोड़ टू व्हीलर मालिक पढ़ लें यह खबर
Water in Diesel Tank : वीआईपी गाड़ियों के टैंक में आधा डीजल, आधा पानी
मुख्यमंत्री के काफिले की इन बंद गाड़ियों में से कुछेक के टैंक को खुलवाकर जांच कराई गई तो शुक्रवार को यह साफ हो गया है कि 20 लीटर डीजल में से करीब आधा तो पानी था। सभी गाड़ियों के एक ही कारण से बंद होने की सूचना पर इससे पहले गुरुवार रात मौके पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर ने कहा था कि बारिश के कारण टैंक में डीजल भरते समय पानी चला गया होगा। लेकिन, अब मात्र को देखते हुए राज्य प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर जांच शुरू करा दी है। मिलावट की जांच हर पेट्रोल पंप पर कराने का निर्देश दिया गया है, जबकि इंटेलिजेंस टीम यह जांच कर रही है कि इस पूरी घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं?