Bihar News : आप कह सकते हैं- जाको राखे साइयां मार सकै न कोय! क्योंकि, 10 साल की बच्ची के गले में करैत सांप लिपटा था। मां की नींद टूटी तो मोबाइल की रोशनी से यह देख वह चीख पड़ी। पिता ने एक झटके में सांप की गरदन दबोच ली। नीचे एक और करैत था, इसपर मां टूट पड़ी।
Save Daughter : बेटी बचाओ और जाको राके साइयां… एक खबर में पढ़िए
बिहार के गया जिले से एक हैरतअंगेज़ खबर सामने आई है। एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी की जान बचाने के लिए मौत से सीधी टक्कर ले ली। घर में सो रही मासूम बच्ची की गर्दन में जहरीला करैत सांप लिपट गया था। पिता ने अदम्य साहस दिखाते हुए सांप की गरदन दबा दी। पहले इस सांप को मां ने देखा था। उसी के चीखने पर बच्ची के पिता ने यह साहस दिखाया। अगले ही पल एक और करैत सांप जमीन पर दिखा। इस बार मां ने लाठी े उसकी जान ले ली। यह घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमेहता गांव की है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है।
Snake Bite : किस्मत ने दिया साथ, वरना कुछ पल की देर में काट चुका होता सांप
जमेहता गांव निवासी राजू केसरी के लिए यह सोमवार की सुबह किसी दुःस्वप्न से कम नहीं थी। राजू केसरी ने बताया कि रविवार रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि सभी सो रहे हैं। कुछ देर के लिए वह घर से बाहर निकले। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटे, तो आवाज से उनकी पत्नी की नींद खुली।
पत्नी ने मोबाइल की लाइट जलाई तो बेटी सोनाली के गले में लिपटे सांप को देखकर चीख पड़ी। पत्नी की चीख सुनकर राजू दौड़कर कमरे में गए, तो जो देखा उससे उनके होश उड़ गए। बेटी के गले में करैत सांप देख भी राजू ने हिम्मत नहीं हारी। बेटी को बचाने के लिए सांप की गरदन दबोच ली। सांप 10 साल की सोनाली की गर्दन में ही लिपटा हुआ मर गया।
Bihar News : मरे सांप को बेटी की गर्दन से निकाला तो सामने दिखा दूसरा करैत
राजू ने मरे हुए सांप को ज़मीन पर पटका, तभी उनकी नज़र एक और करैत पर पड़ी। इस बार, उनकी पत्नी ने साहस दिखाया और तुरंत लाठी से दूसरे सांप को भी मार गिराया। राजू केसरी ने कहा कि सांप के शरीर को देखकर यह पता चल गया था कि बेटी को बचाने के लिए जान को दांव पर लगाना ही होगा। बाद में गांव के लोगों ने भी पक्का किया कि यह करैत सांप ही था। लोग बेटी को बचाने वाले पिता की हिम्मत की कहानियां सुना रहे हैं।
Indian Krait : करैत ने काटा भी क्या? जानने के लिए पहुंचे अस्पताल तो मिली राहत
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद राजू और उनका परिवार आननफानन में सोनाली को लेकर पास के सरकारी अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने बच्ची की गहन जांच की और राहत की बात यह रही कि सांप ने उसे काटा नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर जांच के लिए सोनाली को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गयाजी भी भेजा गया। सोनाली पूरी तरह से स्वस्थ है और खतरे से बाहर है।
1 comment
[…] […]