Bihar News : शिक्षक ने हेडमास्टर के व्हाटसएप ग्रुप में शेयर किया वीडियो- Love You… मचा ऐसा बवाल, अब देशभक्ति पर सवाल

रिपब्लिकन न्यूज़, सीवान

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : आखिर सरकारी शिक्षक ने एचएम ग्रुप में ऐसा क्या लिखा कि बवाल मच गया। बिहार के शिक्षक ने हेडमास्टर के ग्रुप में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- Love You Pakistan. अब होगी कार्रवाई।

siwan bihar news teacher busy in mobile whatsapp sharing india pakistan love you video to whatsapp group

India Pakistan : दो देशों के बीच तनाव, मगर दुश्मन देश के प्रति प्यार जता रहा यह शिक्षक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में तनाव की स्थिति है। कई जवान शहीद हो गए। वहीं दूसरी ओर बिहार के एक सरकारी शिक्षक के एचएम ग्रुप पर आई लव यू पाकिस्तान लिखा वीडियो शेयर करने से पूरे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। यह मामला बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा का है।

Whatsapp Group Video : शिक्षक के मैसेज का स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल

शिक्षक ने बीते मंगलवार को वाट्सएस ग्रुप में जीआईएफ मैसेज डालकर टेंशन बढ़ा दी। मैसेज में आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था। जिसके बाद से लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अब हर तरफ वायरल होने के कारण प्रशासन भी कार्रवाई के लिए मजबूर हुआ है। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और ऐसे में दुश्मन देश के प्रति प्रेम जताते हुए बिहार के सरकारी स्कूल के टीचर का इस तरह का मैसेज अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। इसकी हर तरफ निंदा हो रही है।

Nasir Ahmad को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

शिक्षक नसीर अहमद की ओर से बीआरसी एचएम वाट्सएस ग्रुप महाराजगंज के नाम से चलते हैं। उस ग्रुप में टीचर नसीर अहमद ने मंगलवार देर शाम ग्रुप में आई लव यू पाकिस्तान पोस्ट किया गया है। ग्रुप में पोस्ट आते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे पोस्ट आते ही लोग शिक्षक को निलंबित और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Bihar Police के पास मामला पहुंचा, शिक्षक नसीर अहमद ने इसपर क्या कहा

इस पूरे मामले पर शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि गलती से पोस्ट हो गया है। लेकिन, लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर भारत में रहकर कोई शिक्षक ऐसी बातें लिखता या ऐसे संदेश वाला वीडियो या फोटो शेयर करता है तो उसकी विस्तृत जांच क्यों नहीं की जा रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। इस बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच के बाद नियम के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

बिहार में विभागों के अंदर इतना बड़ा खेल!

मां ने चार बच्चों को क्यों खिलाया जहर?

कार के अंदर कैसे कट गई गर्दन, हो गई मौत!

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on