Road Accident : पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत, कुंभ स्नान के बाद भीषण सड़क हादसा, डॉक्टर थीं भांजी

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Jyoti
0 comments

Road Accident : भीषण सड़क हादसे में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसा कुंभ से लौटने के दौरान हुआ है।

भांजी डॉक्टर सोनी यादव की मौत के बाद बच्चों से मिलते पप्पू यादव

Bihar News : पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की सड़क हादसे में मौत

कुंभ स्नान से लौट के दौरान सड़क हादसे कई परिवारों की जिंदगी उजाड़ रहे हैं। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है। यह हादसा गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ है। मरने वालों में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल है। सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि डॉक्टर सोनी के असिस्टेंट दीपक झा जख्मी हैं।

Pappu Yadav : पूर्णिया में है भांजी का अस्पताल, पति भी हैं डॉक्टर

हादसे के बाद पप्पू यादव सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉक्टर सोनी यादव का निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। सांसद पप्पू यादव की भांजी सोनी यादव पूर्णिया के जनता चौक स्थित रेलवे ढाला इलाके में पति और बच्चों के साथ रहती थी। पति डॉ मुकेश यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं। हादसे के वक्त पति और बच्चे घर पर ही मौजूद थे। पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके में इनकी दुर्गा नर्सिंग होम नाम से एक अस्पताल भी है। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। चालक सलाउद्दीन को नींद आने पर दीपक झा ने गाड़ी ड्राइव करने शुरू की थी। तभी कार रोड किनारे खड़ी गिट्टी से लदे ट्रक में जाकर घुस गई।

Kumbh Mela : लाश व घायल को निकालने में लगे 4 घंटे

टक्कर इतना जोरदार था कि कार के आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलने के बाद कासिमाबाद के CO अनिल चंद्र तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेलर में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए पहले ट्रैक्टर मंगवाया गया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को ऊपर उठाया गया। तब जाकर कार को बाहर निकल जा सका। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कार के गेट को तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकल गया। CO अनिल चंद्र तिवारी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on