Bihar News : एक कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में ही पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद को सरेंडर भी कर दिया। वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
Patna News : पुलिस क्वार्टर में सिपाही ने की पत्नी की हत्या
राजधानी पटना में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। पीरबहोर थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर से शनिवार की सुबह एक सिपाही की पत्नी की लाश बरामद की गई। पहले इसे एक नेचुरल डेथ बताने की कोशिश हुई, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि महिला की हत्या की गई है। क्योंकि कांस्टेबल पति ने पुलिस लाइन में खुद को सरेंडर कर दिया और बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। हाल ही में पति-पत्नी महाकुंभ स्नान कर लौटे थे। इस बीच शुक्रवार की देर रात हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। एफएसएल की टीम मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है।
Patna Police : हत्या कैसे की गई, सस्पेंस बरकरार
शनिवार की सुबह पटना के पीरबहोर इलाके में सिपाही द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने का मामला सामने आया। महिला की लाश पुलिस क्वार्टर से बरामद की गई। आरोपी सिपाही का नाम धनंजय कुमार है। उसने अपनी पत्नी दीपिका भारती की हत्या कर दी है। 2010 बैच का सिपाही धनंजय कुमार वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात था। वह पहले ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड रह चुका है। हत्या की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।
Bihar Crime : पत्नी की हत्या के बाद सिपाही का सरेंडर, कुंभ से लौटने के बाद मारा
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। आरोपी शव को कमरे में बंद करके पुलिस लाइन में सरेंडर करने पहुंच गया। सिपाही ने अधिकारियों के सामने आपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जब सिपाही के कमरे में दाखिल हुई तो पत्नी का शव पड़ा हुआ था। मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस पहुंची हुई है। मृतका की पहचान दीपिका भारती के तौर पर हुई है। पति-पत्नी दो दिन पहले ही महाकुंभ स्नान कर घर लौटे थे। कुंभ यात्रा से पहले उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को नानी के घर भेज दिया था। उसके बाद आज सुबह घटना को अंजाम दिया।