Bihar News : महाकुंभ से लौट रही एक कार भीषण हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
Road Accident : महाकुंभ स्नान कर लौट रहा पूरा परिवार खत्म
महाकुंभ से लौटते समय एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है। एक कार खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। महज 5 मिनट के अंदर एक ही परिवार के 6 लोगो की जान चली गई। यह घटना भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हीनगंज के समीप हुई है।
Road Accident Bihar : सड़क हादसे में पटना के एक ही परिवार के 6 की मौत
भोजुपर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। परिवार पटना का रहने वाला था। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किलोमीटर पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला है
हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई और सभी अंदर ही फंस गए थे। किसी तरह कार के अंदर फंसे सभी मृतकों को एक-एक कर बाहर निकाला गया।
Bhojpur News : तेज धमाके के साथ उड़े कार के परखच्चे, कोई नहीं बचा
अब तक की जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला है और प्रयागराज कुंभ महास्नान कर लौट रहा था। परिजन ने बताया कि ‘सभी कल पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह कार चालक को नींद आ जाने के कारण कार ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना अहले सुबह करीब 3.17 बजे हुई है। पेट्रोल पंप के चश्मदीद स्टाफ ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर हम डर गए और दौड़ कर गाड़ी के पास पहुंचे। जब तक लोग कार तक पहुंचे, सभी की मौत हो चुकी थी।