780
Train Status : पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव की खबर है। 20 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 10 रेलगाड़ियों को दूसरे रूट से चलाने की योजना है। देखें ट्रेनों की सूची और जानें इसकी मूल वजह।
Train Cancel-Train Diverted की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी औपचारिक सूचना देते हुए बताया कि 20 ट्रेनों को रद्द और 10 को डायवर्ट किया गया है।
रद्द की गईं ट्रेनें
- 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24.08.2024, 31.08.2024 एवं 07.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28.08.2024 एवं 11.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 09.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 11.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07.09.2024 एवं 14.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30.08.2024 एवं 06.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024, 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30.08.2024, 06.09.2024 एवं 13.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27.08.2024, 03.09.2024 एवं 10.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07.09.2024 एवं 14.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 03.09.2024 एवं 05.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05.09.2024 एवं 07.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024, 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द रहेगा ।
- 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26.08.2024, 02.09.2024 एवं 09.09.2024 को रद्द रहेगा ।
मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी यह ट्रेनें
- सिंगरौली से 04.09.2024 एवं 08.09.2024 को खुलने वाली 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी) के रास्ते चलेगी ।
- हजरत निजामुद्दीन से 09.09.2024 को खुलने वाली 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
- हावड़ा से 26.08.2024 एवं 02.09.2024 को खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.- कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी ।
- भोपाल से 28.08.2024 को खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
- कोलकाता से 31.08.2024 को खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
- अहमदाबाद से 08.09.2024 को खुलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।
- पटना से 10.09.2024 को खुलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।
- इंदौर से 10.09.2024 एवं 12.09.2024 को खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।
- हावड़ा से 29.08.2024, 31.08.2024, 02.09.2024, 09.09.2024 एवं 12.09.2024 को खुलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी- भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।
- दरभंगा से 28.08.2024, 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को खुलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।