Bihar Crime : सिर मिलने 8 दिन बाद भी नहीं मिला धर, बेगूसराय में मौत की मिस्ट्री के पीछे कौन? आत्महत्या के दावे से उठे सवाल

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
1 comment

Bihar Crime : एक युवक का सिर मिले 8 दिन गुजर चुके हैं। लेकिन धर आज भी गायब है। इस बीच उसके आत्महत्या के दावे ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।

पुलिस की थ्योरी और परिजन के बयान दोनों अब संदेह के घेरे में हैं (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Crime News : युवक के आत्महत्या की थ्योरी से उठ रहे सवाल

एक युवक का सिर बरामद होता है। बगल में रेलवे ट्रैक है। सिर रेलवे ट्रैक से दूर पोखर के समीप मिला। फिर धर कहां गया? प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पुलिस की थ्योरी हादसा, आत्महत्या और हत्या पर अटक गई। अब परिजनों के बयान पर आत्महत्या का यूडी केस दर्ज हुआ है। लेकिन इस केस ने ही युवक की मौत को मिस्ट्री बना दिया है। बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में 29 दिसंबर को खगड़िया निवासी छोटू कुमार का सिर बरामद होने के केस में बड़े साजिश की आशंका जताई जा रही है। वारदात के 8 दिन बाद भी पुलिस युवक का धर यानी सिर के नीचे का हिस्सा बरामद नहीं कर सकी है। ऐसे में सवाल यह है कि जब धर बरामद नहीं हुआ तो परिजनों ने आत्महत्या की एफआईआर किस आधार पर दर्ज कराई? अगर युवक ने आत्महत्या की तो आखिर सिर के नीचे का हिस्सा कौन ले गया?

DGP का आदेश हर हाल में करें लागू, बेगूसराय DIG आशीष भारती का एक्शन

Bihar News : बेगूसराय में मिला खगड़िया के युवक का सिर

29 दिसंबर को बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत इलाके में एक युवक का सिर बरामद किया गया था। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के भदास गांव के रहने वाले 22 साल के छोटू कुमार के रूप में हुई। छोटू दो दिन पहले अपने मामा हरिनंदन महतो के घर आया था। पुलिस को सूचना मिली कि चकचनरपत में मुकेश यादव के पोखर के पास एक कटा हुआ सिर पड़ा है। घटनास्थल से करीब 600-700 मीटर दूर समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना और इमली स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर खून और मोबाइल के टूटे हुए हिस्से भी मिले। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की थी। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया। लेकिन सिर के नीचे का हिस्सा आज तक नहीं मिल सका।

Begusarai : युवक का सिर मिला, गर्दन के नीचे का हिस्सा कहां गया?

Begusarai News : संदेह के घेरे में पुलिस की थ्योरी व परिजन के बयान

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार का कहना है कि सिर के नीचे का हिस्सा बरामद नहीं किया जा सका है। परिजनों के आवेदन पर यूडी के तहत केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है। पुलिस की थ्योरी और परिजन के बयान दोनों अब संदेह के घेरे में हैं। सवाल ये है कि आखिर वारदात के 8 दिन बाद भी युवक के शरीर का हिस्सा बरामद करने में पुलिस नाकाम क्यों रही? अगर परिजनों ने आत्महत्या की बात कही भी है तो क्या आत्महत्या के बाद सिर के नीचे का हिस्सा गायब हो जाएगा?

Bakhri Begusarai : आत्महत्या के दावे करने की वजह क्या है?

सवाल उठने के पीछे और भी कई वजह हैं। सवाल यह कि जब सिर के नीचे का हिस्सा बरामद ही नहीं हुआ तो पुलिस या परिजन इसे आत्महत्या कैसे मान रहे हैं? अगर युवक ने ट्रेन के आगे आत्महत्या की तो उसने आत्महत्या करने के लिए इसी जगह का चयन क्यों किया? सबसे बड़ा सवाल ये कि अगर युवक ने यहां आत्महत्या की तो उसका धर कौन उठा ले गया? छोटू की मौत फिलहाल मिस्ट्री बन चुकी है। तफ्तीश की रफ्तार और परिजनों के बयान ने मौत के पीछे के रहस्य को और गहरा कर दिया है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on