Bihar News : आठवीं तक के स्कूल बंद, ऊपर की कक्षाओं के लिए भी आया आदेश; फिलहाल 11 तक के लिए आया डीएम का ऑर्डर

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : इस बार दिसंबर में जाड़े की छुट्टी के पहले बहुत ठंड नहीं थी, इसलिए डीएम का आदेश नहीं आया। सोमवार से ज्यादातर प्राइवेट स्कूल खुलने थे। इससे पहले भीषण ठंड में बच्चों को राहत देते हुए जिलाधिकारी का आदेश जारी होने लगा है।

School Closed In Bihar : पटना डीएम जैसा ऑर्डर शेष जिले देंगे

अब तक यही होता आया है कि पटना के जिलाधिकारी भीषण गर्मी या जबरदस्त ठंड के कारण जब स्कूल बंद करने का ऑर्डर जारी करते हैं, उसके बाद राज्य के बाकी 37 जिलों के जिलाधिकारी भी उसी तरह का आदेश जारी करते हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव जब विवादित आईएएस अधिकारी केके पाठक थे तो पटना के डीएम से इसी बात पर झंझट हुआ था, लेकिन अंतिम तौर पर जिलाधिकारी का आदेश ही प्रभावी रहा था। इस बार वह तकरार नहीं है, क्योंकि अब सुलझे हुए आईएएस अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ के पास शिक्षा विभाग की कमान है।

पढ़ें यह भी- घूस का हिसाब देखकर रह जाएंगे दंग

पटना डीएम ने आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अब बाकी जिलों से भी इसी तरह का आदेश आएगा। फिलहाल यह आदेश 11 जनवरी तक के लिए है। नवमी और दसवीं कक्षा के स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के बीच रहेगा। स्कूल इस बीच का समय तय कर सकते हैं।

Weather News Bihar : 32 जिलों में कोहरे का कहर, पटना में ठंड से मौत के बाद आदेश

बिहार के 25 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे है। पटना में ठंड के कारण दो लोगों की मौत की खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने बच्चों की छुट्टी का यह आदेश जारी किया है। रविवार सुबह से ही पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 32 जिलों- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बौका, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपोल, अरिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर रखा है है।

मौसम का पूरा अपडेट देखें यहां

You may also like

1 comment

योगेश श्रीवास्तव January 5, 2025 - 7:41 pm

दो लोगो की मौत की खबर आने के पहले ही यह छुट्टी दी जानी चाहिए थी। दिन में निकलना मुश्किल है और स्कूल खुले हुए थे। खैर, देर से सही लेकिन उचित फैसला है।

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on