Bihar News : काली डायरी में कारनामा, भ्रष्ट जेल अधीक्षक बना धन कुबेर, EOU की रेड में बड़ा खुलासा, इतनी मिली संपत्ति

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
1 comment

Bihar News : बिहार में भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ जारी एक्शन की जद में आए बेऊर जेल अधीक्षक धन कुबेर निकला। उसके पास से अकूत संपत्ति मिली है।

विधु कुमार के घर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में मिली अकूत संपत्ति (फोटो : RepublicanNews.in)

EOU Bihar : मनी लाउड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाया

पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर के अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब बड़ा खुलासा हुआ है। रेड के दौरान मिली अकूत संपत्ति को देख आर्थिक अपराध इकाई खुद सकते में है। विधु कुमार ने अकूत धन जमा कर पटना, मोतिहारी एवं अन्य स्थानों पर मां-पिता, पत्नी एवं स्वयं के नाम पर कई अचल संपत्ति खरीदी है। मां एवं पत्नी के नाम पर विभिन्न शैल कंपनी बनाकर अकूत सम्पत्ति बनाई है, जिससे मनी लाउड्रिंग (धनशोधन) कर काले धन को सफेद बनाया जा सके। आर्थिक अपराधी इकाई ने इससे जुड़े कई कागजात और सामान बरामद किया है। EOU को मिली एक काली डायरी में अवैध लेनदेन का हिसाब भी मिला है।

Patna News : बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार ने शोषण कर की उगाही

आर्थिक अपराध इकाई को यह सूचना मिली थी कि बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार कारा में बंद सामान्य बंदियों का शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न कर पैसे की उगाही करता है। साथ ही, जेल में बंद दबंग बंदियों को अनुचित सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में उनसे भी अवैध उगाही करता है। विधु कुमार द्वारा इस माध्यम से अपने पूर्व के पदस्थापनों में भी अवैध रूप से काफी धनार्जन किया गया है और इस कार्य में इनके परिवार के कई सदस्य एवं मित्र के अलावा विश्वसनीय अधीनस्थ कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार शामिल है। विधु कुमार के पटना सरकारी आवास समेत दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी के दौरान आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।

सिर मिलने 8 दिन बाद भी नहीं मिला धर, बेगूसराय में मौत की मिस्ट्री के पीछे कौन?

जेल सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय कक्ष से बरामदगी

मां विंध्यवासिनी ट्रेडिंग छतौनी मोतिहारी का बैंक स्टेटमेंट

उषा इंडस्ट्रीज बसवरिया मोतिहारी का ब्लैक टैक्स इनवॉइस

विधु कुमार पर पूर्व के दिनों में लगाए गए आरोपों से संबंधित तीन आवेदन पत्र।

एक सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव

बेउर जेल के सुपरिंटेंडेंट बेउर जेल स्थित सरकारी आवास

करीब 54 लाख रुपए के मूल्य का सोना चांदी के जेवर एवं बर्तन।

विभिन्न आभूषण क्रय से संबंधित रशिद।

एक रजिस्टर जिसमें आमद खर्च लिखा हुआ जिसके पृष्ठ पर जेल के अंदर बंद कैदियों से वसूले गए राशि का हिसाब किताब।

एक स्कॉर्पियो।

पेन ड्राइव और एक मोबाइल

सुपरिंटेंडेंट के सगुना मोर स्थित घर से बरामद सामान

लगभग 4 लाख रुपए के चांदी के विभिन्न बर्तन

विधु कुमार की पत्नी आरती कुमारी का नाम अंकित एक डायरी जिसमें सगुना स्थित घर वर्ष 2021 में बनाए जाने का हिसाब किताब।

1 पेन ड्राइव

विधु कुमार के बिशनपुर बिहटा स्थित घर से बरामद समान

जमीन क्रय किए जाने से संबंधित 6 डिड की छाया प्रति।

कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार के कमर से बरामद सामान

प्रफुल्ल कुमार विधु कुमार आरची कुमारी शैलजा देवी गोपाल शरण सिंह स्नेहा भारद्वाज के नाम से संचालित विभिन्न बैंकों में खोले गए बैंक खाता का पासबुक एवं चेक बुक के साथ-साथ कई डेबिट क्रेडिट कार्ड।

एयरलाइंस के कई एयर टिकट

उषा इंडस्ट्रीज का अव्यवहृत टैक्स इनवॉइस चालान बुक की प्रति

चार रजिस्टर जिस पर आमद माह मार्च 2024 अप्रैल 2024 लिखा हुआ।

काले प्लास्टिक कवर किया हुआ एक स्पाइरल डायरी वर्ष 2023 का कुल 172 पृष्ठ का जिसमें जेल में बंद विभिन्न कैदियों से प्राप्त अवैध राशि तथा विभिन्न व्यक्तियों के साथ-साथ नीरज कुमार सिंह आदि का भी नाम शामिल हैं जिन्हें लाखों रुपए दिए जाने का उल्लेख है। इस डायरी में करोड़ों की राशि का अवैध लेनदेन का हिसाब अंकित किया गया है।

आठ विभिन्न कंपनियों का स्मार्टफोन

पेन ड्राइव

लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक का उपकरण जैसे टीवी एव AC

आरा गार्डन रेजिडेंसी स्थित बिधु कुमार का किराए का फ्लैट से बरामद सामान

लाखों रुपए का फ्रिज टीवी एव अन्य घरेलू सामान

मोतिहारी जिला अंतर्गत पतौरा स्थित नीरज कुमार सिंह के घर से बरामद सामान

मैसेज बजरंग ट्रेडिंग से संबंधित टैक्स इनवॉइस एवं विभिन्न बैंक खातों का स्टेटमेंट

उषा इंडस्ट्रीज से संबंधित टैक्स इनवॉइस एवं विभिन्न बैंक खातों का स्टेटमेंट

विभिन्न कंपनियों के कुल 13 महंगी SUV गाड़ी

CA कमल मशकार के कार्यालय से बरामद सामानों की लिस्ट

विधु कुमार आरची कुमारी शैलजा देवी गोपाल शरण सिंह का विभिन्न वर्षो का आइटीआर।

इन सभी के विभिन्न बैंक खातों का स्टेटमेंट

शैलजा देवी देव गोपाल शरण सिंह के नाम से जमीन कैसे संबंधित कुल पांच डिड की छाया प्रति

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on