Bihar Weather Today : मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।
19 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
बिहार में मानसून सक्रिय है और इस कारण बारिश जारी है। रविवार को राज्य के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि पटना सहित 19 जिलों में रविवार को अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी है। कई इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में तेज बारिश भी होगी।
जानिए क्यों बदला है मौसम का मिजाज
पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर गहरा अवदाब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। पिछले छह घंटे के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान यह अवदाब के रूप में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा। इससे रविवार को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने तथा बादल के नीचे होने के परिणामस्वरूप राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका है।
बिहार के इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया है।