Bihar News : बोगो सिंह के बेटे का डिजिटल अपहरण कैसे हुआ? एसपी के एक्शन से पलट गया खेल

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में Begusarai के मटिहानी से पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे का डिजिटल अपहरण सुर्खियों में है। जानिए कैसे एसपी के एक्शन से पलट गया शातिरों का खेल।

होटल से हुई बरामदगी, लोकेशन से पहुंची पुलिस (फोटो : RepublicanNews.in)

बोगो सिंह के बेटे का 5 घंटे तक डिजिटल अपहरण

बेगूसराय में पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे का डिजिटल अपहरण कांड सुर्खियों में है। करीब पांच घंटे तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहे पूर्व विधायक के बेटे को पुलिस ने रिकवर कर लिया। इस दौरान पुलिस महकमे में भी खलबली मची रही। हालांकि पुलिस अधीक्षक मनीष के त्वरित एक्शन से अपहरणकर्ताओं के मनसूबों पर पानी फिर गया। मटिहानी विधानसभा के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के पुत्र को साइबर अपराधियों ने करीब 5 घंटे तक डिजिटल अपहरण कर फंसाए रखा।

एसपी के एक्शन से नाकामयाब रहे अपराधी

यह मामला शुक्रवार देर शाम का है। पूर्व विधायक के पुत्र सुमन सौरव शाम 5 बजे जब अपने घर नहीं पहुंचे। फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। बोगो सिंह के बेटे के लापता होने की खबर मिलते ही एसपी मनीष एक्शन में आ गए। एसपी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई में जुट गई। आखिरकार एक होटल से उन्हें बरामद कर लिया गया।

Watch Video

होटल से हुई बरामदगी, लोकेशन से पहुंची पुलिस

सुमन सौरभ के रोज के रूटीन में गड़बड़ी से पुलिस भी हैरान थी। इस घटना की सूचना से जिले भर में हड़कंप मच गया। पुलिस तंत्र सुमन सौरव के लोकेशन को टटोलने में लग गया। रात करीब 9 बजे हरहर महादेव चौक स्थित एक होटल में लोकेशन मिलने पर एसपी मनीष और सदर डीएसपी भास्कर रंजन समेत कई थानों की पुलिस ने होटल पहुंचकर उन्हें बरामद कर लिया।

आप बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं…

सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि सुमन सौरभ को साइबर अपराधियों ने फोन करके कहा कि आप बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं। देश भर में अलग-अलग बैंक में आपका नाम से बैंक खाता है। उन खातों में गलत तरीके से पैसा आ रहा है। आप तुरंत क्राइम ब्रांच से संपर्क करें। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ही सुमन सौरभ को व्हाट्सएप कॉल कर पुलिस की वर्दी में बात करने लगा। उसने कहा कि तुम तुरंत एक नया मोबाइल खरीदो और किसी होटल में दो दिन के लिए चले जाओ। इस बीच तुम किसी से बात नहीं करना। उसके बाद सुमन सौरभ एक मोबाइल खरीद कर हरहर महादेव चौक के निकट एक होटल पहुंचा और 2 दिन के लिए कमरा बुक करवा लिया। होटल के कमरे में पहुंचते ही साइबर क्रिमिनल पुलिस की वर्दी में उससे लगातार बात कर रहे थे। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे सुरक्षित कब्जे में ले लिया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on