Bihar News में Bihar Police सुर्खियों में है। इस बार पुलिस थाने में शराब पीते पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए हैं।
Bihar Police का गजब कारनामा
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच पुलिसकर्मियों के शराब पीने का यह अनोखा मामला है। पुलिस थाने के अंदर ही शराब पार्टी चल रही थी। इस शराब पार्टी में एक दरोगा, दो चौकीदार समेत कुल चार लोग शामिल थे। शराब पार्टी करने वाले इन सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Police Station में ही पुलिस की छापेमारी
यह मामला कैमूर से सामने आया है। कैमूर जिले के सोनहन थाना परिसर में शराब पीते एक दरोगा, दो चौकीदार सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सोनहन थाना में छापेमारी की गई। इस दौरान थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, दो चौकीदार चंद्रदीप और अमरेंद्र के अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी : एसपी
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि शराब पीते पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। वहीं पुलिस स्टेशन में शराब पीने के मामले में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप मच गया है।