Bihar News : बिहार में राजनीतिक हलचल, लालू से मिले गुलाम गौस, जेडीयू से टूट गया मुस्लिम वोटरों का मोह?

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने लालू यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Bihar Politics : लालू से मिलने पहुंचे जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस

बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनडीए नेताओं के साथ सीएम आवास में बैठक की थी। खबरें आईं कि मुस्लिम वोट बैंक जेडीयू से नाराज है। इस बीच जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। सोमवार को ईद के मौके पर गुलाम गौस अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए।

Nitish Kumar : मुस्लिम वोटरों का जेडीयू से मोहभंग?

जेडीयू के एमएलसी और वरिष्ठ नेता गुलाम गौस के राबड़ी आवास पहुंचने से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। वक्फ संशोधन विधेयक समेत अन्य मसलों पर जेडीयू से मुस्लिम वोटरों की नाराजगी से जुड़ी खबर पहले ही सामने आ चुकी है। जेडीयू की इफ्तार पार्टी का भी विरोध हो चुका है। ऐसे में गुलाम गौस का राबड़ी आवास पहुंचना, कई सवालों को जन्म दे रहा है।

Gulam Gaus : यह निजी मुलाकात, राजनीतिक मायने न निकालें : गुलाम गौस

राबड़ी आवास पर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों बेहद सहज नजर आए। हालांकि गुलाम गौस ने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने न निकालें जाएं। लेकिन ईद के बहाने गुलाम गौस का राबड़ी आवास आना और लालू यादव से मुलाकात करना, काफी कुछ बयां कर रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on