Bihar News : बिहार पुलिस का दामन दागदार हो गया है। एक दरोगा ने एक व्यक्ति को आवास पर बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया है।
Bihar Police : बेगूसराय में दरोगा ने किया व्यक्ति का यौन शोषण
यह बेहद शर्मनाक घटना है। रविवार की देर रात ही “रिपब्लिकन न्यूज” ने इस खबर से आपको अवगत कराया था। अब हम आपको उस पुलिसकर्मी का नाम भी बताने जा रहे हैं जिसने इस गंभीर अपराध को अंजाम दिया है। बेगूसराय के एक दरोगा ने अपने निजी आवास पर बुलाकर एक व्यक्ति के साथ अप्राकृतिक यौन अपराध की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में एसपी मनीष ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था। पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल जांच कराया गया है। इसके साथ ही आरोपी दारोगा को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। एसपी ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
Begusarai News : एसपी के निर्देश पर आरोपी दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज
यह सनसनीखेज वारदात बेगूसराय के नावकोठी थाना इलाके का है। नावकोठी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद शुक्ला पर एक व्यक्ति से अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगा है। बेगूसराय पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार की रात एक व्यक्ति द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि उसके साथ नावकोठी थाने के SI अरविंद शुक्ला ने अप्राकृतिक यौनाचार का अपराध किया है। इस घटना को उसने अपने निजी आवास पर अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर बखर डीएसपी कुंदन कुमार ने पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करते हुए पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज की।
दरोगा पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप
Begusarai Police : नावकोठी थाने का दरोगा अरविंद शुक्ला निलंबित
खाकी के दामन को दागदार करने वाले आरोपी दरोगा को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी दरोगा अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है। एक पुलिसकर्मी ने खाकी के दामन को यौन शोषण के अपराध से लज्जित कर दिया है।