Bihar News में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से जुड़ी हुई खबर। झारखंड से बिहार लाई गई शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
Patna से पीछे लगी उत्पाद की टीम
दिवाली में शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंच चुकी थी। झारखंड से पटना के रास्ते शराब की खेप वैशाली के लिए निकली थी। तभी माफियाओं के करतूत की खबर उत्पाद विभाग को लग गई। जाल बिछाया गया और शराब की तलाश शुरू की। शुरू में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान खुद उत्पाद विभाग के अधिकारी भी शराब नहीं तलाश पा रहे थे। लेकिन गाड़ी के अंदर बने तहखाने को देख सबके होंश उड़ गए।
Hajipur News : तहखाने में मिली शराब की खेप
पटना जिला सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में बड़ी छापेमारी की गई है। इस रेड के दौरान दो पिकअप से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया गया है। पिकअप में बनाए गए तहखाना में छुपा कर शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग के अनुसार, हाजीपुर (सोनपुर) ले जाने के दौरान दोनों पिकअप को पकड़ा गया है।
Jharkhand News : झारखंड से पहुंची 40 लाख की शराब
उत्पाद विभाग ने पिकअप संख्या BR 01N 8007 और BR06 GE 0216 को शराब के साथ पकड़ा है। पिकअप से 2556 पीस शराब के पैकेट को पुलिस ने बरामद किया है। मार्केट में इसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान दोनों गाड़ियों से तीन तस्करों वीरेंद्र राय, रणजीत राय और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शराब को झारखंड के गढ़वा से बिहार लाया गया था।