2.7K

भूमिका गुरुंग अपने फोटो शूट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं।

दो साल पहले शेखर मल्होत्रा के साथ शादी रचाई थी।

नमकीन कुमारी पति के साथ बिताए पलों की तस्वीर भी शेयर करती रही हैं।

मुंबई में रह रहीं भूमिका की पहचान अब भी निमकी मुखिया के रूप में बनी हुई है।

निमकी मुखिया हर तरह के ड्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं।

पति शेखर के साथ अपनी इस तस्वीर को उन्होंन SUKOON के रूप में टैग किया है।

नमकीन कुमारी के रूप में भूमिका गुरुंग ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।

Nimki Mukhiya की नमकीन कुमारी सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पति की तस्वीरें लगातार लगाती हैं। उन्हीं में से कुछ साभार…