Bihar News : सरकारी उर्दू स्कूल में पांचवीं की छात्रा को शिकार बना रहा था हेडमास्टर; शोर सुन रसोइये के पहुंचने पर भागा

रिपब्लिकन न्यूज़, मुजफ्फरपुर

by Shishir
1 comment

Bihar News : बिहार की नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा विभाग के मातहत चलने वाला उर्दू स्कूल का प्राचार्य मो. मजहर जिशान फरार है। बिहार पुलिस उसे ढूंढ़ रही है। वह पांचवीं की छात्रा से रेप का प्रयास कर रहा था।

मुजफ्फरपुर जिले के स्कूल में अब पुलिस जांच कर रही है, जबकि यह मामला दबाने की हर कोशिश दो दिन से चल रही थी। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Police : रेप का प्रयास कर रहा था हेडमास्टर, ढूंढ रही पुलिस

बिहार की नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) के मातहत चलने वाले एक उर्दू स्कूल के हेडमास्टर को राज्य की पुलिस (Bihar Police) हर जगह ढूंढ़ रही है। पुलिस को भी पहले दो दिनों तक घटना का पता चला या नहीं, यह साफ तौर पर सामने नहीं आया है। दो दिन से इस मामले को मैनेज करते हुए पांचवीं की छात्रा के परिजनों को समझाया जा रहा था। जब बात नहीं बनी और परिजनों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया तो हेडमास्टर फरार हो गया। पांचवीं की छात्रा से रेप का प्रयास कर रहा था, जब बच्ची की आवाज पर रसोइये को देखकर हेडमास्टर ने उसे छोड़ दिया था। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है।

Muzaffarpur News : दो दिन तक मामले को पंचायत मैनेज करता रहा

सरकारी उर्दू स्कूल के आरोपी हेडमास्टर का नाम मो. मजहर जिशान है। छात्रा के परिजनों के अनुसार हेडमास्टर ने उसे अकेले में पढ़ाई से संबंधित किसी काम के नाम पर बुलाया और फिर गलत हरकत करने लगा। बच्ची को वह सब ठीक नहीं लगा तो जबरदस्ती देखकर वह चीखने लगी। मिड डे मील बनाने वाली रसोइया को दौड़ती हुई उस आवाज तक पहुंची तो सामने की हालत देखकर दंग रह गई। इसके बाद आरोपी हेडमास्टर मौके से भाग गया।

दो दिनों तक इस मामले को पंचायत के स्तर पर मैनेज करने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन नहीं माने और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद परिजनों ने थाना में जाकर हेड मास्टर मजहर जिशान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस के अनुसार वह फरार है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बिहार सरकार के अफसरों-कर्मियों के लिए बड़ी खबर

सिलेंडर के पाइप में आग, फिर धमाका… बिहार में कहां हुआ

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on