Cylinder Blast News : कई बार हम रसोई गैस के पुराने पाइप की ओर नजर नहीं दौड़ाते और कई बार उसके जगह पर होने या नहीं होने की ओर ध्यान नहीं देते। ऐसी ही किसी गलती के कारण गैस पाइप में आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया।
Bihar News : किशनगंज में बड़ा हादसा, बच्चों को बचाने आया बच्चा
पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे बिहार के सीमांचल क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक साथ चार बच्चों की जान आफत में फंस गई। रसोई गैस का बड़ा सिलेंडर इस्तेमाल हो रहा था। मौके पर घर का कोई बड़ा नहीं था। अचानक सिलेंडर के पाइप में तेज आवाज के साथ आग की लपटें दिखने लगीं। चार बच्चे घिर गए। दूर से यह देख रहा एक और बच्चा इन्हें बचाने के लिए कूद गया। सिलेंडर फटने की सूचना है, लेकिन शायद उसकी जद में बच्चे नहीं आए। चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए, सिलेंडर ब्लास्ट से कोई घायल नहीं हुआ है।
Kishanganj News : महिला बच गई, झुलस गए चार बच्चे
किशनगंज सदर प्रखंड के मड़वा टोली में सोमवार की दोपहर यह घटना हुई। आग से झुलसे चार बच्चों नूरसदा खातून (12), आयन खातून (8), तनवीर अलम (10) और मोहम्मद अली (16) को परिजन पुलिस के डायल 112 की गाड़ी से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लेकर आए। यहां चारों का इलाज किया जा रहा है। चारों बुरी तरह झुलसे हैं।
साथ आए परिजनों ने बताया कि सिलेंडर के पाइप में आग लगने के बाद धमाका हुआ और आगे यही आग मक्के की सूखे बोझे के झुंड तक फैलकर विकराल हो गई। अग्निशाम पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पाने की जानकारी दी। सिलेंडर फटा था या नहीं, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, हालांकि घायलों के परिजन यह बता रहे हैं।