Bihar News में खबर बेगूसराय से जहां एक कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगी गई है। 2 दिन में 5 लाख नहीं देने पर गोली मरवाने की धमकी दी गई है।
हलो…राकेश या राजेश बोल रहे हो? 2 दिन में 5 लाख का इंतजाम कर लो। 5 लाख दे दो। वरना गोली मरवा देंगे। बेगूसराय में लंबे समय बाद एक बार फिर से रंगदारी के लिए व्यवसाई को कॉल आया है। बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में कपड़ा का व्यवसाय करने वाले व्यवसाई को दो दिन का मोहलत दिया गया है। 5 लाख नहीं देने पर गोली मरवा देने की धमकी दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है और कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
5 लाख की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
बखरी थाना क्षेत्र के निवासी व्यापारी राकेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल से अपराधियों ने बतौर रंगदारी पांच लाख रुपए की डिमांड की है। रंगदारी की यह रकम फोन कर मांगी गई है। रकम न मिलने पर गोली मरवाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे फोन कॉल के बाद पीड़ित एवं उनके परिजन दहशत में हैं। पीड़ित ने बखरी पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
2 दिन में पैसे नहीं दिए तो गोली मरवा देंगे
बखरी निवासी राकेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल दोनों अपने भाई हैं।दोनों मिलकर कपड़े की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर शाम जब वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी शाम करीब 6 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कपड़ा व्यवसाई से कहा कि राजेश या राकेश बोल रहे हो? इसके बाद व्यापारी ने हां में जवाब दिया। फिर अपराधी ने पांच लाख रुपये की डिमांड की और कहा कि अगर दो दिन के अंदर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें गोली मरवा देंगे। इसके बाद फोन काट दिया गया। धमकी से व्यापारी की नींद उड़ गई। व्यापारी और उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने बखरी थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जांच चल रही है, कुछ भी कहना जल्दबाजी : डीएसपी
बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की शिनाख्त के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।