Bihar News : भारत सरकार लिखी स्कॉर्पियो में मिले सोने के इतने बिस्कुट, रेलकर्मी समेत 2 गिरफ्तार

रिपब्लिकन न्यूज, बक्सर

by Jyoti
0 comments

Bihar News में सोने की बिस्कुट बरामद होने की हैरान करने वाली खबर है। एक गाड़ी से सोने के कई बिस्कुट बरामद किए गए हैं।

स्कॉर्पियो गाड़ी में सोने के बिस्कुट बरामद (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : झारखंड नंबर की गाड़ी में सोने के 8 बिस्कुट बरामद

एक चमचमाती स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर निकल रहे थे। इसी बीच पुलिस की टीम जांच में लगी थी। झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को देख पुलिस को संदेह हुआ। लेकिन गाड़ी पर भारत सरकार का बोर्ड लगा देख पुलिस खुद हैरत में पड़ गई। मुखबिरों से मिली सूचना के कंफर्म होते ही पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ जो लगा वह चौंकाने वाला था। पुलिस ने गाड़ी से सोने के कई बिस्कुट बरामद किए हैं। इस मामले में एक रेलवे कर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह मामला बक्सर से सामने आया है।

Watch Video

Buxar News : पटना से निकली थी गाड़ी, बक्सर में पुलिस ने दबोचा

बक्सर पुलिस ने शनिवार की देर रात एक स्कार्पियों गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गाड़ी पटना से बक्सर की ओर जा रही थी। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित NH पर स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या JH 01FL 0015 को चेकिंग के दौरान दलसागर टॉल प्लाजा के समीप पकड़ा गया है। गाड़ी में सवार दो व्यक्ति के पास 8 पीस सोना का बिस्कुट बरामद किया गया है। इसका वजन लगभग 800 ग्राम पाया गया है। गिरफ्तार एक व्यक्ति रेलवे कर्मचारी है। इस पूरे मामले की जानकारी सीबीआई, आयकर विभाग तथा रेल मंत्रालय को भी दी गई है।

Watch Video

Buxar Police : गिरफ्तार दोनों व्यक्ति Patna के हैं रहने वाले

इस छापेमारी को लीड कर रहे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ये लोग पटना से निकले थे। सोने का बिस्कुट कहां ले जाना था, इसकी जांच चल रही है। इस मामले में पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के निवासी रेलवे के वरीय प्रशाखा अभियंता विवेक रंजन और चालक गुंजन कुमार (धनरुआ, पटना) को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on