Bihar Police ने बैंक लूट कांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बेगूसराय में वैशाली के अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था।
Bihar Police : अब Begusarai में पकड़ा गए Vaishali के लुटेरे
बैंक और ज्वेलरी शॉप के कई लूट कांड में वैशाली के गैंग की संलिप्तता सामने आ चुकी है। हाल ही में पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में तनिष्क ज्वेलरी शॉप की लूट में भी वैशाली का गैंग शामिल था। अब एक बार फिर बेगूसराय में हुए बैंक लूट में भी वैशाली का गैंग पकड़ा गया है। बेगूसराय पुलिस ने वैशाली के रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसी साल मार्च महीने में एचडीएफसी बैंक में हुई लूट के मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। इन दोनों ही अपराधियों में से एक अपराधी महाकाल के खिलाफ वैशाली के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। हालांकि 16 लाख से अधिक के इस लूट कांड में पुलिस को फिलहाल कुछ भी बरामद नहीं हो सका है।
Begusarai News : HDFC बैंक से लूटे थे 16 लाख कैश
21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात हुई थी। सुबह करीब 11 बजे 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ब्रांच में घुसे और 16 लाख से ज्यादा कैश लूट कर फरार हो गए। अपराधियों ने कई बैंक कर्मियों के मोबाइल भी लूटे थे। बेगूसराय पुलिस ने इस कांड में शामिल वैशाली के हाजीपुर थाना अंतर्गत अजीत कॉलोनी के निवासी रोहित कुमार उर्फ महाकाल को दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। महाकाल के निशानदेही पर वैशाली के ही बिदुपुर थाना अंतर्गत चेचर गांव के रहने वाले आकाश कुमार को बेगूसराय के नगर थाना इलाके से पकड़ा गया है। बेगूसराय नगर थाना पुलिस के गिरफ्त में आए रोहित कुमार उर्फ महाकाल का आपराधिक इतिहास सामने आया है। महाकाल के खिलाफ वैशाली के करथा, हाजीपुर सदर और लालगंज थाने में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Begusarai Police : तफ्तीश पर सवाल, लूटे थे 16 लाख, बरामद शून्य
एचडीएफसी बैंक लूट कांड में 8 महीने बाद बेगूसराय पुलिस ने भले ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। लूट के इस बड़े कांड में पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। 16 लाख से अधिक कैश की लूट करने वाले अपराधियों के पास से एक भी रुपए बरामद नहीं होने से सवाल पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।