Bihar Bridge Collapse : तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में गिरा पुल, 20 हजार लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूटा

रिपब्लिकन न्यूज, वैशाली

by Republican Desk
0 comments

Bihar Bridge Collapse में इस बार नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुल गिरा है।

गंगा की तेज धार में गिरा पुल

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में गिरा पुल

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गिर रहे पुल के कारण सवाल सरकार की साख पर उठ रहे हैं। इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पुल गिरने की घटना हुई है। तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू स्कूल के समीप बना पुल गंगा नदी के तेज बहाव में गिर गया है। यह पल करीब 20 साल पहले बना था। पुल गिरने की यह घटना शुक्रवार की रात 11 बजे हुई है।

20 हजार की आबादी प्रभावित

इस पुल के गिरने से राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका था। पुल पर फिलहाल भारी वाहनों का परिचालन बंद था। पुल के गिरने से राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6, 9,10 एवं 12 तथा राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 12 का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। इस कारण करीब दो पंचायत के 20 हजार लोगों प्रभावित हुए हैं।

Watch Video

गंगा की तेज धार में गिरा पुल

पुल गिरने के बाद बाढ़ के पानी में किसी तरह लोग जान जोखिम में डालकर एक स्थान से दूसरे स्थान आ जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल काफी पुराना था। पुल की स्थिति जर्जर थी। इसलिए भारी वाहनों का परिचालन बंद था। लेकिन गंगा की धार में पुल टूट गया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on