Bihar News में चर्चा बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर की है। एक ही परिवार के तीन लोगों की गला काट कर हत्या से सनसनी फैल गई है। अब हत्यारों को लेकर क्या जानकारी सामने आई है?
Begusarai Triple Murder : दहल उठा इलाका
बेगूसराय शनिवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की वारदात से दहल उठा। एक ही परिवार के तीन लोगों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटी है। जबकि 5 साल का एक मासूम बेटा जख्मी है। उसकी हत्या की भी कोशिश की गई। लेकिन फिलहाल वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह वारदात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के ठठा रसीदपुर में हुई है। हत्यारों के हाथ से बचने वाले 5 साल के मासूम अंशु कुमार से पुलिस को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अब दो बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।
मंशा साफ : पूरे परिवार को मौत के घाट उतारना
शनिवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 12 में निवासी संजीवन सिंह के घर खून की होली खेली गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संगीता देवी और बेटी सपना कुमारी की लाश बरामद की। जबकि गंभीर रूप से जख्मी संजीवन सिंह के बेटे अंशु कुमार को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद बेगूसराय एसपी मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की तफ्तीश जारी है। इन सब के बीच अपराधियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि संजीवन सिंह और उनके पूरे परिवार को मारने की साजिश किसी करीबी ने ही रची है। हत्या की वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे यह साफ है कि पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की मंशा थी। संजीवन सिंह का पुत्र अंशु हत्यारों को बेनकाब करने में अहम कड़ी साबित हो सकता है।
पुलिस की तफ्तीश में क्या आया सामने?
प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि संजीवन सिंह ने दो शादी की थी। पहली शादी से संजीवन को एक बड़ा लड़का है। पुलिस की तफ्तीश में यह बात साफ हो चुकी है कि वारदात को अंजाम देने वाले स्थानीय ही हैं। वारदात के पीछे पुलिस दो वजहों को खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा। पुलिस इस हमले में बचे संजीवन के बेटे अंशु से भी जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है।