Bihar Police Sub Inspector की परीक्षा का परिणाम देने के बाद अब पुलिस मुख्यालय आगे का काम भी तेजी से कर रहा है। पुलिस मुख्यालय ने 1275 दरोगा की पदस्थापना का जिला तय कर कुछ जरूरी जानकारी जारी की है।
Bihar News : Bihar Police में इस बार सबसे ज्यादा पटना के दरोगा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विधानसभा चुनाव से पहले अपने वायदों को पूरा करने में लगे हैं और विभागों में उनकी इस चाहत का असर साफ-साफ देखा जा रहा है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC Bihar) ने विज्ञापन संख्या 02/2023 का परिणाम पिछले महीने जारी किया और अब बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय ने सभी चयनित 1227 पुलिस अवर निरीक्षकों (Bihar Police Sub Inspector) को जिला आवंटन (Bihar Police Sub Inspector Posting) कर दिया है। इसके साथ ही इन्हें 31 अगस्त तक कागजी प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया है। इसका मतलब साफ है कि इन्हें जिला भी बता दिया गया है और अगले महीने थानों में भी उनकी ड्यूटी लग जाएगी। पुलिस में इस बार दरोगा बनने वालों में सबसे ज्यादा पटना वाले हैं।
Bihar Police Sub Inspector का जिला यहां क्लिक कर देखें
पटना के बाद इन जिलों के दरोगा रहे ज्यादा
तीन ट्रांसजेंडर्स सहित 1275 अवर निरीक्षकों की सूची में सबसे ज्यादा नाम पटना जिले के चयनित दरोगा की है। गृह जिला पटना बताने वालों की संख्या 122 है। इसके बाद गया गृह जिला बताने वाले दरोगा की संख्या 77 है। भोजपुर के रहने वालों की संख्या 64 है। बेगूसराय, समस्तीपुर और रोहतास के रहने वाले 60-60 दरोगा को पोस्टिंग मिली है। नवादा के 59, पूर्वी चंपारण के 48, मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के 46 युवा दरोगा अपने आवंटित जिलों में योगदान देंगे।