Bihar News : पटना में भाजपा नेता की गोली मार हत्या, सोने की चेन छीनने के दौरान अपराधियों ने जान ली

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की अपराधियों ने सोने की चेन छीनने के दौरान जान ले ली। पटना में हुई इस हत्या ने पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावे की पोल खोल दी है।

मृतक भाजपा नेता मुन्ना शर्मा की फाइल फोटो।

BJP Leader Murder : मंगल तालाब के पास भाजपा नेता की हत्या

पटना सिटी में सोमवार की सुबह-सुबह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चौक मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौक मंडल भाजपा अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की हत्या लूटपाट के दौरान कर दी गई। मुन्ना शर्मा के बेटे का रविवार को छेका था और सोमवार सुबह यह घटना हो गई। सोमवार की अल्लसुबह वह परिजनों के साथ मंगल तालाब के पास पहुंचे थे, तभी अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। सोने के चेन छीनने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही मुन्ना शर्मा की मौत हो गई।

Morning Walk के बाद बैठे तो बाइक सवार अपराधी पहुंचे, लूट-हत्या

सोमवार को अल्लसुबह मंगल तालाब के पास रामदेव महतो सामुदायिक भवन के सामने यह वारदात हुई। मुन्ना शर्मा ने अपने बेटे के छेका समारोह में आए परिवारजनों को ऑटो पर यहां से विदा किया और फिर मॉर्निंग वॉक करने के बाद सड़क किनारे ही बैठ गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सड़क किनारे बैठे मुन्ना शर्मा के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचते हैं और उनके खड़ा होते ही सोने की चेन खींचने का प्रयास करते हैं। विरोध करने पर एक अपराधी उन पर गोली चला देता है। जैसे ही मुन्ना शर्मा जमीन पर गिरते हैं तो अपराधी सोने की चेन लेकर बाइक पर सवार होकर निकल जाता है।

BJP Leader Shot Dead : छिनतई में हत्या या हत्या के बाद चेन ले गए?

बिहार में पिछले कुछ महीनों से ऐसी वारदातों की संख्या बढ़ी हुई है। नए डीजीपी आलोक राज के लिए ऐसी वारदातों पर नियंत्रण पाना बड़ा टास्क है। सोमवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान भाजपा नेता की हत्या के बाद तय है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर से बनाई जा रही अपराधों की सूची में यह ऊपर होगा। सोमवार को अपराधियों ने लूट के दौरान हत्या की या हत्या के बाद लूट, अभी यह जांच का विषय है क्योंकि अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली मारी थी। इस तरह गोली मारी थी कि आननफानन में एनएमसीएच पहुंचाने पर भी मुन्ना शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on