Bihar News : पटना में शिक्षक के डूबने के बाद सरकार ने जिलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए नाव और उसपर लाइफ जैकेट की व्यवस्था का निर्देश दिया था। सोमवार को बेतिया में शिक्षक बगैर लाइफ जैकेट जा रहे थे। नाव पलट गई।
Bihar Teacher News : लाइफ जैकेट बगैर नाव की सवारी, आफत
पश्चिम चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पाटजीरवा घाट के पास सोमवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। शिक्षक-शिक्षिका समेत 15 लोग नाव पर सवार होकर बगैर लाइफ जैकेट के जा रहे थे। शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल की ड्यूटी पर पहुंचना था। नाव पर सवार दियारा इलाके के स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे दियारा से गुजरने के बाद नाव बीच नदी में पानी के तेज धार बहने के कारण पलट गई। नाव पर सवार शिक्षक-शिक्षिका समेत सभी 15 लोग नदी में डूबने लगे। इन्हें लाइफ जैकेट नहीं दिया गया था, इसलिए किसी के पास बचने का कोई उपाय नहीं था। सरकारी गोताखोर भी नहीं थे, लेकिन किस्मत से स्थानीय लोगों ने समय पर देख लिया और तत्काल नदी में कूदकर सुरक्षित इन्हें बाहर निकाल लिया। कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bettiah Boat Accident : जिंदा बचने के बाद बताई आंखों देखी
शिक्षकों को जब स्थानीय लोगों ने नदी से निकाल लिया तो उन्होंने सरकारी बदइंतजामी पर नाराजगी जातई। उन्होंने खतरा माेल लेने से लेकर जिंदा बचने तक की कहानी सुनाई। कहा- “दियारा क्षेत्र के सभी स्कूल के शिक्षक, प्रिंसिपल और स्टाफ नाव पर सवार थे। नदी के इसी रास्ते से प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है और समय पर स्कूल में हाजिरी बनानी पड़ती है। हाजिरी कटने के डर से सभी लोग एक ही नाव पर सवार हो गए। नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची होगी, तेज धारा में डगमागाने लगी। संतुलन बनाना मुश्किल हो गया और अचानक एक झटके में नाव पलट गई। हम सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं डूबने लगे। चूंकि नाव डगमगाने पर हमने शोर मचाया था तो कुछ लोग तत्काल कूदकर हमें बचाने के लिए आ गए, जिसके कारण हम सब आज आप लोगों से बात कर रहे हैं।”