Bihar News : ऐसी मौत न किसी ने देखी थी और न सुनी। ढलाई के दौरान काम आने वाली बालू-गिट्टी-सीमेंट मिक्सचर मशीन में महिला का सिर ऐसे फंसा कि कट कर उसी में घूमने लगा। लोग सारे जतन कर गए, मगर बचा नहीं सके।
Accident News : दरभंगा में हॉस्टल निर्माण के दौरान महिला की मौत
वह पांच महीने से वहीं काम कर रही थी कि चारों बच्चे किसी तरह ठीक से जी सकें। जिस जगह पर पांच महीने से काम कर रही थी, वहां भी किसी ने कभी यह कल्पना नहीं की होगी कि रसीदा खातून को ऐसी मौत मिलेगी। वह जिस मशीन में बालू-गिट्टी-सीमेंट डालती थी, उसी में उसका सिर कटकर घूमता देख साथी कामगारों का दिमाग घूम गया। रविवार को यह भीषण हादसा (Accident News) दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल पंचायत में 100 बेड के निर्माणाधीन छात्रावास स्थल पर हुआ।
Construction Site Accident : मशीन में मसाला डालती थी, उसी में मौत
जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल पंचायत में बन रहे छात्रावास की छत ढलाई के दौरान एक महिला मजदूर की मिस्क्चर मशीन में फंसने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि महिला मजदूर ढलाई मशीन में गिट्टी डालने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण ढलाई मशीन की चपेट में आने से महिला का सिर बदन से अलग हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिरौल थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कागजी प्रक्रिया में लगी हुई है। मृतका के परिजन मो. अनवर ने इस घटना में संवेदक की लापरवाही बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवारजन के लिए मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के औराही पंचायत के गौड़ा निवासी मो. मेराज की पत्नी रसीदा खातून पांच महीने से छात्रावास निर्माण की साइट पर काम कर रही थी। रसीदा हमेशा की तरह गिट्टी मिक्सचर मशीन के टब में डाल रही थी, जब उसका दुपट्टा मशीन में फंसा और उसने देखते ही देखते उसे खींच लिया। पूरा शरीर अंदर नहीं गया, सिर कटकर अंदर टब में रह गया। वहां काम कर रहे मजदूरों ने भागकर मशीन को बंद किया, लेकिन रसीदा दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। लोगों ने बहुत हिम्मत कर उसका सिर मशीन से निकाला और फिर धड़ के साथ जोड़कर पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सुपुर्द किया। तीन बेटों और एक बेटी की मां रसीदा अपने पति के परदेस से लौटने के बाद ज्यादा मेहनत कर रही थी। रविवार को उसका परिवार एक झटके में बिखर गया।