Bihar Police के 200 से ज्यादा प्रशिक्षुओं को मारने की साजिश तो नहीं रची जा रही थी? बच्चे तो इतनी बड़ी तादाद में खाना खाकर बीमार पड़ते हैं, लेकिन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान ऐसे अस्पताल पहुंचेंगे तो सवाल उठेगा ही।
Bihar News : सुपौल में BSAP कैंप के 200 प्रशिक्षु पहुंचे अस्पताल
बिहार में अभी कुछ दिन पहले पुलिस लाइन के अंदर सिपाही का पूरा परिवार खत्म हो गया था। अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के प्रशिक्षण शिविर में आए करीब दो सौ प्रशिक्षु एक साथ बीमार पड़ गए। जहां खाना बन रहा था, वहां कुछ संदिग्ध सामान मिलने की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस इसपर औपचारिक जानकारी नहीं दे रही है। फिलहाल, रविवार रात करीब 10 बजे सुपौल के वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सिविल ड्रेस में पहुंचे बीसैप के प्रशिक्षु जवानों और उनके साथ आए सिपाहियों की लाइन लगी हुई है। भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन के प्रशिक्षण सत्र में भोजन के बाद बीमार जवानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
BSAP Supaul : कुछ ही घंटे में मच गई अफरातफरी, दस तरह की बातें
खाना खराब था या खाने में कुछ जहरीला मिल गया था या मिलाया गया था- यह तीन तरह की बातें उठ रही हैं। वजह यह है कि दोपहर के खाने के बाद प्रशिक्षु जवान आराम करने के लिए गए और फिर एक-दो करते-करते कई जवानों को उल्टियां होने लगीं। कुछ को पेट दर्द तेज हो गया। फिर देर शाम से प्रशिक्षण केंद्र में अफरातफरी की स्थिति बनने लगी। जवानों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया लाया गया, लेकिन यह सिलसिला रात के साथ बढ़ता ही गया। लगभग 200 से अधिक जवानों के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाए जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली। राज्य मुख्यालय पटना तक को सूचना दी गई। इधर, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार और भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौके पर पहुंच गए।