India News : नेपाल में शौहर का कत्ल, बीवी गोद में सुलाए हुए लौटी भारत और सुनाने लगी कहानी; कैसे खुला राज?

रिपब्लिकन न्यूज़, पूर्णिया

by Republican Desk
0 comments

India News : यह एक अजीब केस बन गया है। हत्या पड़ोसी देश नेपाल में हुई, लेकिन वहां से शव को जिंदा बताते हुए भारत की सीमा में ले आया गया। फिर यहां सड़क हादसे की कहानी बनाई गई। राज खुला भी तो इसी चक्कर में।

शौहर की लाश को गोद में लेकर आने वाली बीवी ने कितनी बार बदली कहानियां, लेकिन सच नहीं बदल सबकीRepublicanNews.in

Husband Wife : बीवी के दिल में दूसरे के लिए उमड़ा प्यार, तो…

वह भारतीय था। बिहार का मूल बाशिंदा। उसकी हत्या पड़ोसी देश नेपाल में की गई। किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी बीवी (Husband Wife) ने अपने आशिक के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। लेकिन, खबर इतनी ही नहीं। आशिक (Love Affair) के साथ मिलकर शौहर को दूसरे जहां में पहुंचाने वाली बीवी अपनी गोद में सुलाए हुए उसे वापस स्वदेश लेकर आई। उसके बाद दोनों ने मिलकर इसे सड़क हादसा (Road Accident) बताने का खेल रचा। गलती यहीं हो गई। सड़क हादसे में थानों के बीच सीमा विवाद ऐसा बढ़ा कि मामला खुलते-खुलते हत्या तक पहुंचा और फिर सामने आया कि यह मर्डर पड़ोसी देश में हुआ है। वहां से लाश यहां लाना और फिर यह कहानी सुनाना, पुलिस भी चौंक गई है इस महिला का जिगर देखकर।

Bihar News : पूर्णिया पहुंचकर जख्म दिखा तो परिजनों को हुआ शक

अमौर थाना के मझुवा हाट के भतोरिया गांव के वार्ड 9 निवासी परवेज आलम (29 वर्ष) की लाश जब पूर्णिया पहुंची और बीवी रेहाना परवीन (25 वर्ष) ने सड़क हादसे की बात बताई तो किसी को बहुत शक नहीं हुआ। लेकिन, अचानक कुछ लोगों ने परवेज के मृत शरीर पर कई निशान देखे। गले पर नाखून के खरोंच और माथे पर सरिया का निशान देख जब बीवी से सख्ती की गई तो उसने पहले नेपाल में मौत की बात बताई। फिर जब ग्रामीणों ने घर में बंद कर पिटाई की तो उसने शौहर की हत्या की बात कबूल ली।

पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि 26 साल के अबू नसर उसका आशिक है। वह उसी से निकाह करना चाहती थी, इसलिए शौहर को बहला कर नेपाल गई थी। वहां उसे समझाया, लेकिन नहीं माना तो रास्ते से हटा दिया। वह शौहर के साथ अबू नसर को भी लेकर गई थी। उसने कहा था कि उन दोनों का दिव्यांग बेटा नेपाल जाएगा तो अबू के साथ जाने से मदद मिल जाएगी। शौहर को नेपाल जाकर पता चला कि अबू नसर उसकी बीवी का आशिक है। जब दोनों के प्रेम संबंध की बात पर परवेज ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई और फिर घर पर सड़क हादसे की सूचना दी गई। खास बात यह भी रही कि आशिक के साथ मिलकर हत्या के बाद वह शौहर का सिर अपनी गोद में लेते हुए भारत की सीमा में भी आई और अपने गांव तक भी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on