Bihar News : सीएम नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी की जान पर खतरा; नक्सलियों का इश्तेहार आया सामने

रिपब्लिकन न्यूज़, गया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में रक्षा बंधन के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेड़-पौधों को राखी बांध रहे हैं और उधर जंगल में नक्सलियों ने उनके मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ इश्तेहार चिपका दिए हैं। ऐसे नक्सली पर्चे को जान पर खतरा माना जाता है।

चौथी लाइन में मंत्री अशोक चौधरी को दलित विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने की बात कही गई हैRepublicanNews.in

Ashok Chaudhary : गया में भाकपा माओवादी के निशाने पर चौधरी

“बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी दलित होकर भी दलित विरोधी हैं। दलित, महादलित, आदिवासी एवं किसान विरोधी हैं। मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एकजुट होने और जन आंदोलन करेंगे। वह हमेशा माओवादियों के खिलाफ गलत बयानबाजी करते हैं।”- कुछ इसी तरह की पंक्तियों के साथ नक्सलियों (CPI Maoist) ने मगध प्रमंडल मुख्यालय गया (Gaya BIhar) जिले में बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के खिलाफ जंग का एलान किया है।

Bihar Police ने गंभीरता से लिया, पोस्टर लगाने वालों को ढूंढ़ रही

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने जिस पोस्टर में मंत्री अशोक चौधरी के बारे में यह बातें लिखी हैं, उसी में युवाओं से पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने का आह्वान भी किया है। गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई में नक्सलियों के पर्चे में माओवादियों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, प्रगतिशील और क्रांतिकारी युवाओं की एकजुटता का आह्वान किया है। पर्चे में माओवादियों ने ग्रामीण इलाकों में क्रांतिकारी कमिटियों के गठन, सशस्त्र कृषि क्रांति की बात कही है। इसके साथ ही वर्तमान सरकार और आसन्न विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का भी एलान किया गया है। पर्चे में माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही गई है और गरीब किसानों के खिलाफ पुलिसिया दमन का विरोध करने कहा है। पुलिस ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए पोस्टर की जांच शुरू कर दी है। पोस्टर लगाने वालों को ढूंढ़ा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on