Maha Kumbh Mela 2024 : प्रयागराज कुंभ मेला के लिए ट्रेनों की पूरी सूची आ गई; जहां हैं, वहीं से कर सकते हैं अब प्लान

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर

by Rishiraj
0 comments

Maha Kumbh Mela 2024 के लिए रेलवे की तैयारी देखने लायक है। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए हर दिशा से विशेष ट्रेनें दे दी हैं। अगर कुंभ का धार्मिक महत्व देखते हुए जाने की योजना बना रहे तो यह खबर पढ़ें भी और दूसरों को शेयर भी करें।

Train Status : जानिए, किस दिशा से कौन-सी ट्रेन पहुंचाएगी कुंभ

सनातन हिंदू धार्मिक आस्था के सबसे बड़े मेले- कुंभ का धार्मिक तीर्थयात्रा में अलग महत्व है। कुंभ मेला (Mahakumbh Mela) 12 वर्षों के दौरान चार बार लगता है। मेला (Kumbh Mela) स्थल चार पवित्र नदियों पर स्थित चार तीर्थस्थलों- हरिद्वार (उत्तराखंड) में गंगा, उज्जैन (मध्य प्रदेश) में शिप्रा, नासिक (महाराष्ट्र) में गोदावरी के तट और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में गंगा-यमुना-सरस्वती नदी के संगम पर होता है। इस बार बारी प्रयागराज की है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में प्रयागराज आना-जाना आसान हो, इसके लिए रेलवे ने पहले से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया था। अब महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों (Maha Kumbh Mela Special Train) के परिचालन का शिड्यूल जारी कर दिया है।

ट्रेन 01217/01218 नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल

ट्रेन 01217 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 05, 09 एवं 23 फरवरी 2025 को नागपुर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 08.00 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा रुकते हुए 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 01218 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी, 06, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 16.00 बजे खुलकर 17.00 बजे आरा, 18.00 बजे बक्सर, 20.00 बजे डीडीयू एवं 23.20 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

    ट्रेन 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 08, 17, 21, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 18, 22, 26 जनवरी, 09, 16, 20 एवं 27 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

    ट्रेन 09021/09022 वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, 07, 14, 18 एवं 22 फरवरी, 2025 को वापी से 08.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.30 बजे भभुआ रोड, 16.10 बजे सासाराम, 16.32 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 16.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 19.00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 23 फरवरी, 2025 को गया से 22.00 बजे खुलकर 23.30 बजे अनुग्रह नारायण रोड, अगले दिन 00.02 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.30 बजे सासाराम, 01.20 बजे भभुआ रोड, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे वापी पहुंचेगी ।

    ट्रेन 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर स्पेशल

    ट्रेन 06207 मैसूर-दानापुर स्पेशल 18 जनवरी, 15 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 शनिवार को मैसूर से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.45 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 07.50 बजे बक्सर, 08.45 बजे आरा रुकते हुए 10.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन 06208 दानापुर-मैसूर स्पेशल 22 जनवरी, 19 फरवरी एवं 05 मार्च, 2025 बुधवार को दानापुर से 01.45 बजे खुलकर 02.15 बजे आरा, 03.30 बजे बक्सर, 05.55 बजे डीडीयू एवं 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए शुक्रवार को 15.00 बजे मैसूर पहुंचेगी।

    ट्रेन 03021/03022 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 01 से 08 तक तथा 16, 20, एवं 24 जनवरी, 05, 07, 14, 21 एवं 26 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 00.05 बजे धनबाद, 00.35 बजे नेसुब गोमो, 00.55 बजे पारसनाथ, 01.18 बजे हजारीबाग रोड, 01.58 बजे कोडरमा, 03.15 बजे गया, 04.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 04.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.00 बजे सासाराम, 05.45 बजे भभुआ रोड, 07.15 बजे डीडीयू एवं 10.10 बजे प्रयागराज जं. रुकते हुए 19.20 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 03 से 10 तथा 18, 22 एवं 26 जनवरी, 07, 09, 16, 23 एवं 28 फरवरी, 2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम एवं गया, कोडरमा, धनबाद होते हुए 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    ट्रेन 03023/03024 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 20, 22, 23 जनवरी एवं 16, 17, 18 एवं 20 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 02.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 03024 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 21, 23, 24 जनवरी, एवं 17, 18, 19, 21 फरवरी को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    ट्रेन 03025/03026 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से 05.45 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 01 मार्च को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    ट्रेन 03029/03030 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी तथा 08 एवं 22 फरवरी को टुंडला से 03.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    ट्रेन 03031/03032 हावड़ा-भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    गाड़ी सं. 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 जनवरी तथा 19 फरवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 02, 19 जनवरी तथा 20 फरवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    गाड़ी सं. 03033/03034 हावड़ा-भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल

    ट्रेन 03033 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

      You may also like

      Leave a Comment

      Editors' Picks

      Latest Posts

      © All Rights Reserved.

      Follow us on