Bihar Business Connect 2024 : बिहार में iPhone बनाने की फैक्ट्री लगेगी, 350 कंपनियां करेंगी निवेश; दो शहरों में फोर स्टार होटल बनेगा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar Business Connect 2024 : बिहार में दो दिनों का ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हो रहा है, जिसे बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 नाम दिया गया है। पहले ही दिन कई निवेशकों ने बिहार सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

Bihar News : बक्सर-मोतिहारी में फोर स्टार होटल बनेगा, रोहतास में कुछ अलग काम

ज्ञान भवन में आयोजित बिजनेस कनेक्ट 2024 में पहले ही दिन एक लाख करोड़ से भी अधिक का समझौता, यानी MOU अब तक फाइनल हो चुका है। 350 कंपनियों ने MOU के लिए सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को 350 कंपनियों के साथ निवेश सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया जाएगा। संभव है कि आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी भी बिहार में निवेश करे। बिजनेस कनेक्ट 2024 में बिहार की नीतीश कुमार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत पर्यटन क्षेत्र के चार निवेशकों की परियोजनाओं को स्वीकृति पत्र सौंपा। नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत निवेश करने पर इन निवेशकों को 30 फीसदी तक कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। इनमें हेमंत कुमार सिंह को बक्सर में 20.05 करोड़ रुपए के इस्टर्न ग्रेस फोर स्टार होटल निर्माण, जितेंद्र कुमार को 15.09 करोड़ राशि से मोतिहारी में फोर स्टार लेमन ट्री होटल निर्माण, रामानुज रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड को फुलवारीशरीफ में 12.28 करोड़ रुपए की राशि से रिसॉर्ट निर्माण, एएस इंटरप्राइजेज को रोहतास में 4.25 करोड़ रुपए की वे-साइड एमेनिटीज के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया।

Bihar Tourism : पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने क्या बताई योजना

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार को एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए राज्य सरकार का पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है। हम पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचना, स्वच्छता, परिवहन आदि का विकास कर रहे हैं और इसका लाभ दिखने भी लगा है। उन्होंने कहा कि विभाग की आकर्षक पॉलिसी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में निवेशक उत्साहित हैं। उन्होंने नई पॉलिसी में निवेश के फायदे बताते हुए राज्य के निवेशकों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

Tourism Policy : पर्यटन सचिव ने नई पॉलिसी के फायदे गिनाए

इस मौके पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने नई पॉलिसी के फायदे गिनाए। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत छोटे निवेश पर ज्यादा कैपिटल सब्सिडी दे रहा है। नई पॉलिसी के तहत 30 फीसदी तक सीधी सब्सिडी दी जा रही है। हम नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत सुविधाजनक तरीके से सब्सिडी दे रहे हैं और लोन पर ब्याज भी दे रहे हैं। इसके कारण बिहार के प्रति रुझान बढ़ता दिख रहा है।

BSTDC Plan : रिलिजियस और इको सर्किट के साथ सभी क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेंगी

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेशकों को बताया कि राज्य में पिछले साल आठ करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए। इसमें बड़ी तादाद विदेशी पर्यटकों की रही। रिलिजियस और इको सर्किट के साथ सभी क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ावा देने के कई काम किए जा रहे हैं। केंद्रीय बजट में बिहार में कई पर्यटकीय आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की घोषणा की गई थी। अब सहरसा जिले में मत्स्यगंधा झील और रोहतास में दुर्गावती जलाशय को बेहतर बनाने की योजना आगे बढ़ गई है। धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने किया।

बिहार में ऐसी भी जॉब!

सड़क पर क्यों चलने लगे लात-घूंसे?

Samrat Chuadhary : बिहार के उप मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा, कई घोषणाएं की

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में आए निवेशकों को भरोसा दिलाया कि बिहार में निवेश करने वाले उद्यमियों को जमीन, बिजली, सड़क-सम्पर्क, एयर कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि उद्योगों के लिए अब तक आठ हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और अगले साल इसमें दो हजार एकड़ भूमि की उपलब्धता बढ़ा ली जाएगी। राज्य के नौ प्रमंडलों में टाउनशिप, कॉलोनी और इंडस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित किया जाएगा। सोनपुर में उइंडस्ट्रियल कॉरीडोर के साथ बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार के बिहार को लेकर सकारात्मक कदमों की चर्चा करते हुए बताया कि बाल्मीकिनगर, सहरसा, भागलपुर, राजगीर, छपरा सहित 10 शहरों को विमान सेवा से जोड़ने और एयरपोर्ट विकसित करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य को 236 करोड़ रुपए दिए हैं।

Nitish Kumar : कल आएंगे मुख्यमंत्री, आज डिप्टी सीएम ने उनका प्रभाव बताया

शुक्रवार को अंतिम दिन मिलाकर बिहार में 350 के करीब निवेश प्रस्तावों पर समझौत होगा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बड़े मौके पर उपस्थित रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद से बिहार में उद्योग-धंधे के लिए वातावरण लगातार बेहतर हो रहा है। निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी चर्चा करते हुए उन्होंने 2005 के पहले के बिहार की बात की। उन्होंने कहा कि अब वो जमाना नहीं रहा , जब शाम होते बाजार बंद हो जाते थे और निवेशकों में फिरौती के लिए अपहरण-हत्या का भय समाया रहता था। आज डबल इंजन की सरकार निवेशकों को सुविधाओं के साथ सुरक्षा की गारंटी देती है। चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में आए 800 से अधिक निवेशकों का स्वागत किया और उनसे विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए आने की अपील की, क्योंकि बिहार में मक्का सबसे ज्यादा होता है और मोतिहारी, खगड़िया और समस्तीपुर आदि जिलों में मक्का आधारित प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए अनुकूल माहौल है ।

IT Hub in Bihar : 40 से ज्यादा आईटी कंपनियां 4000 करोड़ का निवेश करेंगी

‘बिहार बिजनेस कनेक्ट – ए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के पहले दिन आईटी विभाग को 275 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। बिहार में आईटी नीति 2024 लागू होने के कारण 40 से अधिक कंपनियों ने आईटी क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एवीपीएल ने आईटी विभाग के साथ सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया। आईटी विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा -“बिहार एक डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा है। राज्य की आईटी बुनियादी ढांचा, शैक्षिक पहल और नीति ढांचा टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए एक उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं। बिहार में मेट्रो शहरों के मुकाबले न्यूनतम संचालन लागत होने के कारण ऑफिस किराए, टैलेंट हायरिंग और रोज़मर्रा के खर्चों में बड़ी बचत होती है।”

IT Department Bihar Government : बड़े निवेशकों ने गोष्ठी में रखे विचार

आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार आईटी नीति 2024 की विस्तार से जानकारी देते हुए कि अगर कोई कंपनी 100 करोड़ रुपए निवेश करती है तो उसे 70 करोड़ रुपए तक इंसेंटिव के तौर पर लाभ मिलता है। अन्य राज्यों की तुलना में आईटी सेक्टर में निवेश करने पर मिलने वाला यह सबसे ज्यादा इंसेंटिव है। पटना में 10 लाख वर्गफीट से अधिक का प्लग एंड प्ले ऑफिस स्पेस उपलब्ध है। यहां आईटी प्रोफेशनल का एक बड़ा पूल है और बड़ी संख्या में सॉफ्टवेयर और आईटी इंजीनियर राज्य में वापस लौटने की इच्छा भी रखते हैं। यह आईटी कंपनियों के लिए बड़ा अवसर है। आईटी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बिहार आईटी नीति 2014 एवं बिहार परचेज प्रेफरेंस नीति 2024 का लाभ उठाते हुए बिहार में ही कंप्यूटर, लैपटॉप, ड्रोन, सोलर पैनल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का निर्माण करने की निवेशकों से अपील की। एचपी के सीईओ सोम सत्संगी, एवीपीएल की संस्थापक प्रीत संधू, होलोवेयर के संस्थापक राघवेंद्र गणेश, प्राइमर्स पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक समीर जैन, सीटीआरएलएस के ग्लोबल मार्केट हेड श्री सिद्धार्थ रेड्डी ने आईटी विभाग की गोष्ठी में भी विचार रखे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on