Bihar News : पटना में युवती की हत्या कर उसी के कपड़े पहनकर निकला हत्यारा; मार्च में दूसरे से शादी के बाद प्रेमिका की हत्या

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : पटना में अपराध की घटनाओं पर रोक की उम्मीद अब जैसे खत्म होती जा रही है। संगठित अपराध, रेकी तो फिर भी समझ में आता है; लेकिन हिम्मत देखिए कि कोई किसी के घर में घुसकर हत्या करने के बाद उसी के कपड़े पहन कर निकल जाता है।

sanjana murder case motive not clear in patna bihar police investigation bihar news

Bihar Police : हत्यारा पकड़ा गया, मगर हत्या की असल वजह अब भी पकड़ से दूर

कोई हत्या हो तो पुलिस दो बातों पर फोकस करती है। पहले तो हत्या की वजह क्या हो सकती है और उसी पर निर्भर करती है अगली बात कि हत्यारा कौन है? बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके आनंदपुरी की एक बिल्डिंग के अंदर एक फ्लैट में 27 साल की अविवाहित युवती संजना की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई, क्योंकि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज में एक युवक वहां से निकलता हुआ दिखा।

हत्यारे ने हत्या के बाद संजना के ही कपड़े पहन लिए थे, ताकि कैंची से हत्या के कारण लगे खून के निशान देख कोई शक न करे। पटना पुलिस ने पहली नजर में इसे प्रेम प्रसंग बताया था। हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद भी यही बात आई। लेकिन, जिस युवक ने खुद मार्च में किसी दूसरे संग फेरे ले लिए, उसने पटना आकर प्रेमिका संजना को क्यों मारा? इसका साफ जवाब पुलिस के पास नहीं था। फिलहाल पढ़िए पूरी खबर…

Bihar News : बचपन का प्यार, तो फिर अपनी शादी के बाद पूर्व प्रेमिका को क्यों मारा?

कहते हैं एक दोस्त से बेहतर कोई आपको समझ नहीं सकता। वह अपने हर राज को जानता है। चाहे आप मुश्किल में हो या फिर दर्द में। उसके पास कोई-कोई आइडिया होता है जिससे आप उस मुश्किल से बाहर निकल सकते हैं। चाहे फिर किसी की जान लेनी पड़े या देनी पड़े। एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा गांव का। जहां एक बचपन के दोस्त ने चाकू से गोद कर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।

हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई कि शव देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाए। शरीर पर कई जगह चाकू से वार करने के बाद दोस्त की जान निकल गई तो शव को घर में रखे गैस सिलेंडर से जला दिया।

Boyfriend Girlfriend : संजना का हत्यारा सूरज वैशाली से गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पटना में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा गांव के निवासी मिथिलेश सिंह की बेटी संजना की हत्या दोस्त ने कर दी। घटना के बाद पटना पुलिस ने वैशाली जिले के सुक्की गांव से आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से ही मृतका के परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है।

Sanjana Murder Case : पटना में रहकर नौकरी की तैयारी करती थी संजना

संजना सिंह के पिता मिथलेश सिंह किसान है। परिजन ने कहा कि संजन राजधानी पटना में रह करके सरकारी नौकरी की तैयारी करती थी। वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी। स्कूल में हमेशा सर्वाधिक अंक लाती थी। उसने 12वीं तक की पढ़ाई को सरकारी हाई स्कूल से की। बाद में स्नातक शहर के एक कॉलेज से की थी। इस वर्ष के जनवरी में एसएससी की सीजीएल में रिजल्ट आया था और तभी से उसके बाद पटना में रहने लगी और नौकरी की तैयारी करने लगी।

Bihar News : तरबूजा कारोबारी के बेटा मवेशियों की दवा दुकान चलाते हुए बना हत्यारा

इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और हत्यारा सूरज भी सकरा थाना क्षेत्र इलाके रघुनाथपुर दोनमा गांव का रहने वाला है। आरोपी सूरज दो भाई है, उसका बड़ा भाई अरुण साह किराना दुकान चलाता है ,जबकि सूरज के पिता अशोक साह तरबूज का कारोबार करते है। वहीं सूरज घर में ही मवेशी दवाओं का दुकान चलाता है। कल ही इस घटना को अंजाम देने के बाद सूरज अपने घर पहुंचा और रात को तक अपने दुकान पर बैठा रहा। वहीं अल सुबह उसे भनक लगी कि उसकी गिरफ्तारी के लिए अब पटना पुलिस आई हुई है जिसके बाद वह घर से फरार हो गया। लेकिन वैशाली जिले के सुक्की से उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

Sanjana Murder Case : तो क्या अपनी शादी से खुश नहीं था सूरज, पत्नी को पीटता था

सूरज की शादी 6 मार्च 2025 को पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही सूरज अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मारपीट किया करता था। संजना की हत्या के बाद पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई है और ग्रामीणों के बीच में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। सूरज के बड़े भाई अरुण साह ने बताया कि बीते कई सालों से हम और अब सूरज अलग अलग रहते है हमको उससे कोई मतलब नहीं रहता है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on