Bihar News में आईएएस केके पाठक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। क्योंकि इस बार उनका विभाग बदल दिया गया है। अब भू माफियाओं के लिए केके पाठक बड़ी मुसीबत बनकर सामने आएंगे। क्योंकि केके पाठक को बिहार सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कमान सौंप दी है।
IAS KK Pathak को सजा या मिली बड़ी जिम्मेदारी?
आईएएस केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि शिक्षा विभाग में हो रहे बवाल के बाद केके पाठक की शिक्षा विभाग में वापसी नहीं होगी। लेकिन केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मिलने की उम्मीद किसी को नहीं थी। सरकार के इस फैसले ने एक तरफ जहां भू माफियाओं की बेचैनी बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने केके पाठक के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि यह बात भी सही है कि केके पाठक को एक बड़े विभाग की जिम्मेदारी फिर से दे दी गई है।
बवाल के बाद छुट्टी पर गए पाठक, अब शिक्षा विभाग से विदाई
केके पाठक के स्थानांतरण को लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। गुरुवार देर शाम जारी हुई इस अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही पहले की तरह केके पाठक बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। केके पाठक ने शिक्षा विभाग में मचे बवाल के बाद छुट्टी ली थी। फिलहाल वह छुट्टी पर चल रहे हैं। उनकी जगह डॉक्टर एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।