Bihar News : एनसीसी कैडेट्स ने निशानेबाजी में अपना दम दिखाया। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग प्रशिक्षण से कैडेट्स को ट्रेंड करने की तस्वीर सामने आई है।
फिजिकल ट्रेनिंग के साथ सुबह की शुरुआत
रोहतास के तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज परिसर में 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के CATC -XIII कैंप में तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम सुबह कैडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग दिया गया। इसके बाद ड्रिल, फायरिंग और सिम्युलेटर का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट का क्लास लेकर उसके बारे में विभिन्न जानकारियां दी गईI
इसके बाद कैडेटों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
PHC के Dr Prabhat Kumar ने दिया CPR का डेमो
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू के डॉक्टर प्रभात कुमार के द्वारा कैडेटों के बीच विभिन्न प्रकार के रोगों के बारे में जानकारी दी गई। इनमें मुख्यतः फर्स्ट एड, कैंसर ,सीपीआर, एड्स आदि प्रमुख हैI उन्होंने विशेष रूप से कैंसर के बारे में बताया कि यह रोग अत्यधिक मात्रा में महिलाओं के अंदर देखा जा रहा हैI कैड्ट्स को सीपीआर के बारे बताया गया कि हम सीपीआर के माध्यम से इंसान की जान किस प्रकार बचा सकते हैं। उन्होंने इसका डेमो के माध्यम से कैडेट्स को जानकारी दी।
कैंप कमांडेंट व डिप्टी कैंप कमांडेंट भी पहुंचे
प्रशिक्षण शिविर का भ्रमण करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल राजकुमार सिंह ने बताया कि आज मेडिकल टीम के द्वारा जो बच्चों को विशेष जानकारियां दी गईं हैं, वह कभी भी, कहीं भी भविष्य में कैडेटों के काम आएगी। डिप्टी कैंप कमांडेड प्रदीप तक्षक ने शिविर का जायजा लेते हुए विशेष रूप से डॉक्टर प्रभात का शुक्रिया किया।