Bihar News : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का इतना सारा एडमिट कार्ड एक कमरे में! होटल के अंदर दंग रह गई पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में इस समय बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के मुन्ना भाइयों की खूब चर्चा है। इस बीच पटना के एक होटल के कमरे में एक साथ इतने सारे एडमिट कार्ड और सर्टिफिकेट के साथ तीन लोगों को दबोचने वाली पुलिस भी दंग है।

होटल में तीन लोग मिले, जिनकी उम्र परीक्षा वाली भी नहीं लग रही थी। लेकिन, इनके पास कागजात कई तरह के मिले। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Police Constable Exam के बीच होटल में यह सब!

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Constable Exam) का क्रम अभी चल ही रहा है। पिछली बार 2023 में यह भारी धांधली के कारण रद्द कर दिया गया था। करीब 10 महीने बाद परीक्षा हो रही है और पेपर लीक कानून पारित हो चुका है, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वाले मान नहीं रहे हैं। इसलिए, पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में जांच के दौरान पुलिस एक होटल के कमरे में संदिग्ध लोगों के ठहरने की सूचना पर पहुंची तो पुलिस को आधा दर्जन से ज्यादा एडमिट कार्ड के साथ कई तरह के कागजात मिले। यह कागजात तीन लोगों के कमरे में मिले। यह परीक्षार्थी हैं या मुन्नाभाई, यह अभी पक्का नहीं है हालांकि उम्र को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह सेटर हो सकते हैं।

Hotel in Patna : तीनों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल से पटना पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अबतक की जांच में इनका नाम प्रेम कुमार, रामाशीष और चंदन कुमार बताया जा रहा है। इनका नाम सही है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है। इसके साथ इनके पास मिले कागजातों का भी मिलान किया जा रहा है। इनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा एडमिट कार्ड, आधार कार्ड एवं बिहार बोर्ड से प्रमाणपत्र बरामद किए हैं। पुलिस हिरासत में तीनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इनके पास से एक कागज भी मिला है, जिसपर सात लाख रुपये के लेनदेन का जिक्र है। साथ ही पिछली सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी बरामद हुआ है।

खबर अपडेट हो रही है…

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on